Hindi

Gold Rate: 6700 रुपए सस्ता हुआ सोना, क्या यही है खरीदने का सही मौका

Hindi

ऑलटाइम हाई से 6700 रुपए सस्ता हुआ Gold

गोल्ड पिछले कुछ दिनों में अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6700 रुपए सस्ता हो चुका है। शुक्रवार को 24 कैरेट वाले शुद्ध सोने की कीमत 68,069 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई।

Image credits: Getty
Hindi

4 दिन में 5100 रुपए टूटी सोने की कीमत

Budget 2024 के बाद पिछले 4 दिनों में सोने के दाम 5150 रुपए तक घट चुके हैं। 22 जुलाई को सोना 73,218, 23 जुलाई को 69,602, 24 जुलाई को 69151, 25 जुलाई को 68227 रुपए पर था।

Image credits: Getty
Hindi

आखिर क्यों घट रहे सोने के दाम

बता दें कि बजट में सोना-चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी गई है। इसकी वजह से दोनों की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या आगे भी बनी रहेगी सोने में नरमी

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी जो गिरावट दिख रही है वो केवल कस्टम ड्यूटी घटने की वजह से है। कुछ महीनों में ही सोने की डिमांड फिर बढ़ेगी और कीमतें तेजी से बढ़ेंगी।

Image credits: Getty
Hindi

इसलिए ज्यादा नहीं गिरेंगे Gold के दाम

विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में चुनाव और ग्लोबल टेंशन को देखते हुए सोने-चांदी की कीमतों में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी। ऐसे में अभी सोने में निवेश बेहतर साबित हो सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

Gold में किस तरह का निवेश देगा ज्यादा फायदा

एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर आप सोने में निवेश की सोच रहे हैं तो थोड़ा-थोड़ा खरीदें। जैसे अगर आप 1 लाख रुपए निवेश करना चाहते हैं तो अभी 50 हजार करें। कुछ दिन बाद फिर इतना ही लगाएं।

Image credits: Getty
Hindi

आजादी के वक्त 88 रुपए प्रति 10 ग्राम था Gold

बता दें कि 1947 में सोना महज 88 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 1964 में ये और टूटकर सिर्फ 64 रुपए के आसपास पहुंच गया था।

Image credits: Getty
Hindi

1990 से सोने की कीमतों में आया उछाल

1990 के बाद सोने की कीमतों ने काफी उछाल आया और ये 3200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। वहीं, 1995 में Gold के दाम 4700 रुपए तक पहुंच गए।

Image credits: Getty
Hindi

1995 से अब तक 15 गुना बढ़ी सोने की कीमत

1995 से अब तक यानी 29 साल में सोने के दाम 15 गुना तक बढ़ चुके हैं। 4700 रुपए मिलने वाला गोल्ड अब 70,000 रुपए के आसपास है।

Image credits: Getty

पाकिस्तान से 76 गुना ज्यादा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, जानें Top 10

खूब कमाई कराएगा Tata का यह शेयर, 1 साल में दे चुका है 100% रिटर्न

पूरा पाकिस्तान खरीद ले भारत का अकेला ये राज्य, जानें कितनी Economy

महंगा होना वाला है ब्याज ! जान लें कहां मिल रहा सस्ता होम लोन