गोल्ड पिछले कुछ दिनों में अपने ऑलटाइम हाई से करीब 6700 रुपए सस्ता हो चुका है। शुक्रवार को 24 कैरेट वाले शुद्ध सोने की कीमत 68,069 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई।
Budget 2024 के बाद पिछले 4 दिनों में सोने के दाम 5150 रुपए तक घट चुके हैं। 22 जुलाई को सोना 73,218, 23 जुलाई को 69,602, 24 जुलाई को 69151, 25 जुलाई को 68227 रुपए पर था।
बता दें कि बजट में सोना-चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी 15% से घटाकर 6% कर दी गई है। इसकी वजह से दोनों की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अभी जो गिरावट दिख रही है वो केवल कस्टम ड्यूटी घटने की वजह से है। कुछ महीनों में ही सोने की डिमांड फिर बढ़ेगी और कीमतें तेजी से बढ़ेंगी।
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में चुनाव और ग्लोबल टेंशन को देखते हुए सोने-चांदी की कीमतों में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी। ऐसे में अभी सोने में निवेश बेहतर साबित हो सकता है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर आप सोने में निवेश की सोच रहे हैं तो थोड़ा-थोड़ा खरीदें। जैसे अगर आप 1 लाख रुपए निवेश करना चाहते हैं तो अभी 50 हजार करें। कुछ दिन बाद फिर इतना ही लगाएं।
बता दें कि 1947 में सोना महज 88 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं, 1964 में ये और टूटकर सिर्फ 64 रुपए के आसपास पहुंच गया था।
1990 के बाद सोने की कीमतों ने काफी उछाल आया और ये 3200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। वहीं, 1995 में Gold के दाम 4700 रुपए तक पहुंच गए।
1995 से अब तक यानी 29 साल में सोने के दाम 15 गुना तक बढ़ चुके हैं। 4700 रुपए मिलने वाला गोल्ड अब 70,000 रुपए के आसपास है।