Hindi

मोदी की जिंदगी के सबसे अहम किरदार, जिनका पीएम खुद कर चुके हैं जिक्र

Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक गुरु कौन हैं

वकील बाबू के नाम से मशहूर लक्ष्मणराव इनामदार की पीएम मोदी के जीवन में अहम भूमिका रही है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनीतिक गुरु भी माना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

लक्ष्मणराव इनामदार का खुद जिक्र कर चुके हैं मोदी

'मन की बात' के 100वें एपिसोड, 2017 में गुजरात के एक कार्यक्रम और अपनी किताब 'सेतुबंध' पीएम मोदी लक्ष्मणराव का जिक्र कर चुके हैं। उन्हें प्रेरणास्रोत बताया है।

Image credits: Getty
Hindi

कौन हैं पीएम मोदी के गुरु लक्ष्मणराव इनामदार

1960 के बाद दो दशक में RSS को गुजरात के घर-घर तक पहुंचाने में लक्ष्मणराव का बड़ा योगदान रहा। उन्हें गुजरात RSS का फाउंडिंग फादर भी कहा जाता है।

Image credits: Facebook
Hindi

लक्ष्मणराव इनामदार और संघ

लक्ष्मणराव इनामदार का जन्म 19 सितंबर 1917 में महाराष्ट्र में हुआ था। पुणे यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री के बाद RSS प्रचारक बने। आजादी की लड़ाई में अहम योगदान रहा।

Image credits: Facebook
Hindi

पहली बार गुरु से पीएम मोदी की मुलाकात

वकील साहब द्वारा चलाई जा रही संघ की वडनगर शाखा में 8 साल की उम्र से ही मोदी जाया करते थे। यहीं उन्होंने लक्ष्मणराव को बोलते हुए सुना औऱ उनके मुरीद हो गए।

Image credits: Getty
Hindi

मोदी से प्रभावित रहते थे वकील साहब

मोदी कम उम्र में ही वकील साहब के सानिध्य में काम करने लगे। जब मोदी को जिम्मेदारियां मिली तो उनसे दूर हो गए लेकिन 1974 में लक्ष्मणराव ने मोदी को वापस बुला लिया।

Image credits: Getty
Hindi

पीएम मोदी की बायोग्राफी में गुरु का जिक्र

बायोग्राफी में मोदी ने बताया, '1974 में नवनिर्माण आंदोलन के दौरान वकील साहब ने RSS अहमदाबाद भवन में रहने को कहा। जहां मेरी दिनचर्या चाय बनाने से शुरू होती थी।'

Image credits: Facebook
Hindi

लक्ष्मणराव इनामदार से पीएम मोदी ने क्या सीखा

अपनी किताब में मोदी बताते हैं, 'वकील साहब से मैंने अनुशासन और मेलजोल के गुण सीखें। सफर लंबा नहीं चला। 1983 में कैंसर से वकील साहब ने दुनिया को अलविदा कह दिया।'

Image credits: Facebook
Hindi

गुरु के जीवन पर किताब लिख चुके हैं मोदी

मोदी की जिंदगी में वकील साहब की क्या भूमिका रही, इसका पता लोगों को 22 साल पहले तब चला, जब 18 अगस्त 2001 को पीएम ने गुरु के जीवन पर लिखी किताब 'सेतुबंध' आई।

Image Credits: Getty