Hindi

G20: नेताओं और पत्नियों को PM मोदी ने दिए खास तोहफे, किसे क्या मिला?

Hindi

G20 समिट में आए मेहमानों को मिले ये खास तोहफे

पीएम मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन में आए मेहमानों को शीशम से बना संदूक, कश्मीर का केसर, दार्जिलिंग और नीलगिरी की चाय, अरकू कॉफी जैसी चीजें गिफ्ट कीं।

Image credits: Social Media
Hindi

G20 में आए राष्ट्राध्यक्षों और नेताओं को मोदी ने दिया खादी का गमछा

जी20 में शामिल सभी राष्ट्राध्यक्षों और नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खादी का एक-एक गमछा भी गिफ्ट किया।

Image credits: Social Media
Hindi

मेहमानों को दिया गया शीशम की लकड़ी से बना संदूक

इसके अलावा G20 में आए मेहमानों को शीशम की लकड़ी से बना एक खूबसूरत संदूक गिफ्ट किया गया। इस संदूक पर पीतल की पत्तियों बनी हुई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

G20 के मेहमानों को दिया गया कश्मीरी केसर

G20 में आए नेताओं को दिए गए गिफ्ट हैंपर में कश्मीर का केसर भी शामिल था। कश्मीरी केसर पूरी दुनिया में मशहूर है।

Image credits: Social Media
Hindi

नीलगिरी और दार्जिलिंग की मशहूर चाय भी गिफ्ट की

G20 में आए विदेशी मेहमानों को दार्जिलिंग और नीलगिरी मशहूर चाय भी गिफ्ट में दी गई। 

Image credits: Social Media
Hindi

जी20 के नेताओं को दी गई अरकू कॉफी

इसके अलावा जी20 में आए मेहमानों को आंध्र प्रदेश के अरकू घाटी की मशहूर अरकू कॉफी भी दी गई।

Image credits: Social Media
Hindi

स्पेन के पीएम की पत्नी को दिया बनारसी सिल्क स्टॉल

स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज की पत्नी मारिया बेगोना गोमेज फर्नांडिज को बनारसी सिल्क का स्टॉल गिफ्ट किया गया। इस स्टॉल को आबनूस की लकड़ी से बने जालीनुमा बॉक्स में दिया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

मॉरीशस के पीएम की पत्नी को मिला ये खास गिफ्ट

वहीं, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जगनाथ की पत्नी कबिता रामदानी को इक्कट सिल्क से बना स्टॉल तोहफे में दिया गया। इसे सागौन की लकड़ी से बने संदूक में रखकर भेंट किया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

ब्राजील के राष्ट्रपति की पत्नी को दिया कश्मीरी पश्मीना स्टॉल

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी जानजा लूला सिल्वा को कश्मीरी पश्मीना स्टॉल भेंट किया गया। इसे भी एक संदूक में रखकर राष्ट्रपति की पत्नी को गिफ्ट किया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

अर्जेंटीना के PM की पत्नी को भेंट किया बनारसी सिल्क स्टॉल

इसी तरह अर्जेंटीना के प्रधानमंत्री अल्बर्टो फर्नांडीज की पत्नी मार्सेला लुसेटी को बनारसी सिल्क स्टॉल तोहफे के तौर पर दिया गया। इसे आबनूस की लकड़ी से बने बक्से में दिया गया।

Image credits: Social Media

ज्वैलरी खरीदने का शानदार मौका, 13 सितंबर इन शहरों में सस्ता हुआ सोना

कब रिजेक्ट हो जाता है टर्म इंश्योरेंस क्लेम, नहीं मिलता एक भी पैसा?

दिल्ली से लेकर यूपी तक सोना अंडर कंट्रोल, जानें 12 सिंतबर का Gold रेट

साड़ी हो या सूट अक्षता मूर्ति ने हर ड्रेस में जीता दिल, देखें PHOTOS