पीएम मोदी ने G20 शिखर सम्मेलन में आए मेहमानों को शीशम से बना संदूक, कश्मीर का केसर, दार्जिलिंग और नीलगिरी की चाय, अरकू कॉफी जैसी चीजें गिफ्ट कीं।
जी20 में शामिल सभी राष्ट्राध्यक्षों और नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खादी का एक-एक गमछा भी गिफ्ट किया।
इसके अलावा G20 में आए मेहमानों को शीशम की लकड़ी से बना एक खूबसूरत संदूक गिफ्ट किया गया। इस संदूक पर पीतल की पत्तियों बनी हुई थीं।
G20 में आए नेताओं को दिए गए गिफ्ट हैंपर में कश्मीर का केसर भी शामिल था। कश्मीरी केसर पूरी दुनिया में मशहूर है।
G20 में आए विदेशी मेहमानों को दार्जिलिंग और नीलगिरी मशहूर चाय भी गिफ्ट में दी गई।
इसके अलावा जी20 में आए मेहमानों को आंध्र प्रदेश के अरकू घाटी की मशहूर अरकू कॉफी भी दी गई।
स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज की पत्नी मारिया बेगोना गोमेज फर्नांडिज को बनारसी सिल्क का स्टॉल गिफ्ट किया गया। इस स्टॉल को आबनूस की लकड़ी से बने जालीनुमा बॉक्स में दिया गया।
वहीं, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद जगनाथ की पत्नी कबिता रामदानी को इक्कट सिल्क से बना स्टॉल तोहफे में दिया गया। इसे सागौन की लकड़ी से बने संदूक में रखकर भेंट किया गया।
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी जानजा लूला सिल्वा को कश्मीरी पश्मीना स्टॉल भेंट किया गया। इसे भी एक संदूक में रखकर राष्ट्रपति की पत्नी को गिफ्ट किया गया।
इसी तरह अर्जेंटीना के प्रधानमंत्री अल्बर्टो फर्नांडीज की पत्नी मार्सेला लुसेटी को बनारसी सिल्क स्टॉल तोहफे के तौर पर दिया गया। इसे आबनूस की लकड़ी से बने बक्से में दिया गया।