Hindi

एलन मस्क (Elon Musk)

पीएम मोदी अमेरिकी दौरे पर टेस्ला और स्पेसX जैसी कंपनियों के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क से मुलाकात करेंगे।

Hindi

स्टीफन क्लास्को (Stephen Klasko)

स्टीफन क्लास्को लेखक और हेल्थकेयर रिफॉर्म से जुड़े नेता हैं। 2013 से 2021 के बीच वे थॉमस जेफरसन यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट रह चुके हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

चंद्रिका टंडन (Chandrika Tandon)

चंद्रिका टंडन भारतीय मूल की अमेरिकन बिजनेसवुमन हैं। वे टंडन कैपिटल एसोसिएट्स की चेयरपर्सन भी हैं। इंदिरा नूई उनकी बहन हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

पीटर एग्रे (Peter Agre)

पीटर एग्रे अमेरिकी फिजीशियन, मॉलिक्युलर बायोलॉजिस्ट और नोबेल पुरस्कार विजेता हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

एलब्रिज कॉल्बी (Elbridge Colby)

एलब्रिज कॉल्बी अमेरिकी रक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रमुख रणनीतिकारों में से एक हैं। वे डिफेंस प्लानिंग के लिए काम करते हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

माइकल फ्रोमैन (Michael Froman)

माइकल फ्रोमैन अमेरिका के मशहूर लॉयर हैं। 2013 से 2017 के बीच वो बतौर यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव काम कर चुके हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

डेनियल रसेल (Daniel Russel)

डेनियल रसेल अमेरिकन डिप्लोमेट हैं। 2013 से 2017 के बीच वे ईस्ट एशियन एंड पेसिफिक अफेयर्स के असिस्टेंट सेक्रेटरी रह चुके हैं।

Image credits: Asia Society
Hindi

जेफ स्मिथ (Jeff Smith)

जेफ स्मिथ अमेरिका के मशहूर कार्टूनिस्ट हैं। उन्हें सेल्फ पब्लिश्ड कॉमिक बुक सीरिज 'बोन' के क्रिएटर के रूप में जाना जाता है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

फाल्गुनी शाह (Falguni Shah)

भारतीय मूल की ग्रैमी अवॉर्ड विनर फालू उर्फ फाल्गुनी शाह अमेरिकन सिंगर हैं। उनके गाने भारतीय शास्त्रीय संगीत और वेस्टर्न म्यूजिक का मिलाजुला स्वरूप हैं।

Image credits: SheSight
Hindi

रे डैलियो (Ray Dalio)

इनका पूरा नाम रेमंड थॉमस डैलियो है। ये अमेरिकी अरबपति निवेशक और हेज फंड मैनेजर हैं। इन्होंने दुनिया के सबसे बड़े हेज फंड ब्रिजवाटर की स्थापना की।

Image credits: Wikipedia
Hindi

नील डिग्रेस टायसन (Neil deGrasse Tyson)

नील डिग्रेस टायसन अमेरिकी एस्ट्रोफिजिस्ट, लेखक और साइंस कम्युनिकेटर हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

पॉल रोमर (Paul Romer)

पॉल रोमर अमेरिकी इकोनॉमिस्ट और पॉलिसी एन्टरप्रेन्योर हैं। वे वर्ल्ड बैंक में बतौर चीफ इकोनॉमिस्ट काम कर चुके हैं।

Image credits: Wikipedia
Hindi

नसीम निकोलस तालिब (Nassim Nicholas Taleb)

नसीम निकोलस अमेरिकी निबंधकार, गणितज्ञ और रिस्क एनालिस्ट हैं। उन्होंने 5 वॉल्यूम का फिलोसॉफिकल निबंध Incerto लिखा है।

Image Credits: Wikipedia