मनोज मुंतशिर का जन्म 27 जनवरी, 1976 को उत्तर प्रदेश के अमेठी स्थित गौरीगंज कस्बे में हुआ। मनोज को बचपन से ही पढ़ने-लिखने का शौक था।
मनोज मुंतशिर ने 1999 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की। उनका असली नाम मनोज शुक्ला है, जिसे बाद में उन्होंने 'मुंतशिर' कर दिया।
मनोज मुंतशिर के मुताबिक, 1997 में एक रात वो चाय की दुकान पर पहुंचे, जहां उन्होंने रेडियो पर पहली बार 'मुंतशिर' शब्द सुना।
मनोज शुक्ला को 'मुंतशिर' शब्द इतना पसंद आया कि उन्होंने अपने नाम के आगे इसे जोड़ लिया। हालांकि, नाम बदलने से उनके पिता बेहद नाराज हुए थे।
मनोज के मुताबिक, जब मैंने अपने घर की नेमप्लेट में शुक्ला की जगह मुंतशिर कर दिया, तो पिताजी को लगा कि मैंने धर्म परिवर्तन कर लिया है।
मनोज मुंतशिर ने करियर की शुरुआत आकाशवाणी से की थी। शुरुआती दौर में उन्हें बतौर वेतन महज 500 रुपए मिलते थे।
मनोज के मुताबिक, करीब डेढ़ साल तक उनकी रातें मुंबई के अंधेरी में फुटपाथ पर कटीं। यहां तक कि कई दिनों तक भूखे भी रहना पड़ा।
मनोज मुंतशिर के करियर में उछाल तब आया, जब उन्हें 'कौन बनेगा करोड़पति' के डायलॉग लिखने का मौका मिला।
मनोज मुंतशिर की पत्नी का नाम नीलम शुक्ला है और उनका एक बेटा है। मनोज फिल्म 'साइना' के गीत ‘मैं परिंदा क्यूं बनूं’ के लिए नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं।
बिजनेसमैन बाप-बेटी की 8 जोड़ियां, फैमिली के साथ संभाल रहीं कारोबार
ये हैं सबसे लंबी दूरी तय करने वाली टॉप 10 ट्रेन, जानें कौन है नंबर वन
इस शख्स के घर की कीमत इतनी कि बन जाएं Adipurush जैसी 3 फिल्में
भारत की 8 सबसे महंगी शादियां जिनमें पानी की तरह बहा पैसा, कौन है No.1