Business News

सबसे लंबी दूरी तय करने वाली टॉप-10 ट्रेन, जानें कौन है नंबर 1

1- विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express)
विवेक एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच चलती है। 4200 KM की दूरी को यह ट्रेन 74 घंटे में पूरा करती है। इसके 59 स्टॉपेज हैं।

Image credits: instagram

2- सिलचर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Silchar Superfast Express)

यह ट्रेन असम के सिलचर से केरल के त्रिवेंद्रम सेंट्रल तक चलती है। 3916 KM की दूरी यह 76 घंटे में पूरी करती है। इसके 54 हॉल्ट हैं।

Image credits: instagram

3- हिमसागर एक्सप्रेस (Himsagar Express)

हिमसागर एक्सप्रेस कन्याकुमारी से जम्मूतवी तक चलती है। यह ट्रेन 3714 KM की दूरी 73 घंटे में पूरी करती है। इसके 71 हॉल्ट हैं।

Image credits: instagram

4- नवयुग एक्सप्रेस (Navyug Express)

यह ट्रेन मेंगलोर सेंट्रल से जम्मू के बीच चलती है। 3607 KM की दूरी को यह गाड़ी 68 घंटे में पूरा करती है। यह ट्रेन 59 स्टेशनों पर रुकती है।

Image credits: instagram

5- अमृतसर-कोचुवेली एक्सप्रेस (Amritsar Kochuveli Express)

यह ट्रेन अमृतसर से कोचुवेली के बीच 3597 KM की दूरी को 57 घंटे में पूरा करती है। सफर के दौरान ट्रेन 25 स्टेशनों पर रुकती है।

Image credits: instagram

6- तिरुनलवेली-जम्मू एक्सप्रेस (Ten-Jammu Express)

यह ट्रेन तिरुनलवेली से जम्मू के बीच चलती है। इस दौरान 3559 KM की दूरी को 71 घंटे में पूरी करती है। यह ट्रेन 62 स्टेशनों पर रुकती है।

Image credits: instagram

7- देहरादून-कोचुवेली सुपरफास्ट (Dehradun Kochuveli)

देहरादून से कोचुवेली के बीच चलने वाली यह ट्रेन 3459 KM की दूरी 61 घंटे में पूरा करती है। इस दौरान ट्रेन 25 स्टेशनों पर रुकती है।

Image credits: instagram

8- केरला संपर्क क्रांति (Kerala Sampark Kranti)

केरला संपर्क क्रांति कोचुवेली से चंडीगढ़ के बीच 3415 KM की दूरी 54 घंटे में पूरा करती है। इस दौरान यह 22 स्टेशनों पर हॉल्ट लेती है।

Image credits: instagram

9- डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express)

चेन्नई एग्मोर से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली यह ट्रेन 3346 KM की दूरी 68 घंटे में पूरा करती है। इस दौरान यह 35 स्टेशनों पर रुकती है।

Image credits: instagram

10- राप्तीसागर एक्सप्रेस (Raptisagar Express)

गोरखपुर से त्रिवेंद्रम सेंट्रल के बीच चलने वाली राप्तीसागर 3253 KM की दूरी 70 घंटे में पूरा करती है। इस दौरान 62 स्टेशनों पर रुकती है।

Image credits: instagram