Hindi

16 लाख रु. में कटते हैं इस शख्स के बाल, घर में मौजूद हैं 257 बाथरूम

ब्रुनेई इंडोनिशिया के पास स्थित एक छोटा सा देश है। यहां के राजा का नाम हसनल बोल्कैया इब्नी उमर अली सैफुद्दीन है, जो अकूत दौलत के मालिक हैं।

Hindi

56 साल से ब्रुनेई के सुल्तान हैं हसनल बोल्कैया

हसनल बोल्कैया की आलीशान लाइफस्टाइल के किस्से काफी मशहूर हैं। हसनल 56 साल से ब्रुनेई की राजगद्दी पर विराजमान हैं।

Image credits: getty
Hindi

1980 तक दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे हसनल बोल्कैया

हसनल बोल्कैया के पास अकूत दौलत है। 1980 तक वे दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे। फोर्ब्स के मुताबिक, 2008 में उनकी संपत्ति 1.4 लाख करोड़ रुपए थी।

Image credits: insider
Hindi

सिर्फ बाल कटवाने हर महीने 16 लाख रुपए खर्च करते हैं बोल्कैया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हसनल बोल्कैया सिर्फ बाल कटवाने के लिए हर महीने 16 लाख रुपए खर्च करते हैं। उनके लिए चार्टर्ड प्लेन से नाई लंदन से आता है।

Image credits: wikipedia
Hindi

हसनल बोल्कैया के पास 3 हजार करोड़ का प्राइवेट जेट

ब्रुनेई के सुल्तान के पास एक प्राइवेट जेट है, जिस पर सोने की परत चढ़ी है। इस प्राइवेट जेट की कीमत करीब 3,000 करोड़ रुपए है।

Image credits: instagram
Hindi

50 अरब रुपए के आलीशान महल में रहते हैं ब्रुनेई के सुल्तान

हसनल बोल्कैया के पास एक आलीशान महल है, जिसकी कीमत 50 अरब रुपए है। इस महल का नाम 'इस्ताना नुरुल इमान' है।

Image credits: instagram
Hindi

20 लाख वर्गफीट में फैला है ब्रुनेई के सुल्तान का महल

20 लाख स्क्वेयर फीट में फैले इस महल का नाम गिनीज बुक में दर्ज है। इसके गुंबद पर 22 कैरेट सोना की परत चढ़ी है।

Image credits: instagram
Hindi

इस महल में 1788 कमरे और 257 बाथरूम

हसनल बोल्कैया के इस महल में 1788 कमरे, 257 बाथरूम और 5 स्विमिंग पूल हैं। इसके अलावा यहां 200 घोड़ों के लिए अस्तबल भी है।

Image credits: instagram
Hindi

7 हजार कारों के मालिक हैं ब्रुनेई के सुल्तान

ब्रुनेई के सुल्तान के पास करीब 7 हजार लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत 341 अरब रुपए है। इनमें 600 रॉल्स रॉयस और 300 फरारी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सोने के बर्तन में खाना खाते हैं महल में आने वाले मेहमान

हसनल बोल्कैया के आलीशान महल में 800 कारें खड़ी करने के लिए गैराज बना है। महल में जब भी दावत होती है तो मेहमानों को सोने के बर्तन में खाना परोसते हैं।

Image Credits: instagram