शिवरंजनी तिवारी के पिता का नाम पंडित बैजनाथ तिवारी है। उनका परिवार मध्यप्रदेश के सिवनी जिले का रहने वाला है।
हालांकि, शिवरंजनी तिवारी पिछले 25 साल से अपने परिवार के साथ हरिद्वार में रहती हैं। शिवरंजनी भजन गाती हैं।
बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री से शादी की इच्छा जता चुकीं शिवरंजनी फिलहाल MBBS की स्टूडेंट हैं और वे डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं।
शिवरंजनी धीरेन्द्र शास्त्री को अपना प्राणनाथ कहती हैं। इतना ही नहीं, वे धीरेन्द्र शास्त्री को 2021 से फॉलो कर रही हैं।
शिवरंजनी के मुताबिक, मैंने जब पहली बार धीरेन्द्र शास्त्री की कथा सुनी, तभी से उन पर मंत्रमुग्ध हो गई हूं।
शिवरंजनी तिवारी बचपन से ही भजन गाती आ रही हैं। 4 साल की उम्र से ही अध्यात्म के प्रति उनका लगाव हो गया था।
शिवरंजनी तिवारी उत्तराखंड के गंगोत्री से गंगाजल लेकर बागेश्वर धाम के लिए निकली हैं। 6 जून को वो चित्रकूट धाम में थीं।
शिवरंजनी 16 जून को छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचेंगी। इसके बाद ही इस बात का खुलासा होगा कि उनकी इस यात्रा का उद्देश्य क्या है?