Hindi

क्या आप जानते हैं एक ट्रेन की कीमत?

भारतीय रेल दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार है। देश में करीब 13,500 यात्री गाड़ियां चलती हैं। क्या आप जानते हैं 1 ट्रेन को बनाने में कितना खर्च आता है?

Hindi

आखिर कितनी होती है रेल के कोच और इंजन की कीमत?

बालासोर में हुए रेल हादसे में 2 इंजन और 24 कोच वाली दो ट्रेनें पूरी तरह तबाह हो गईं। क्या आप जानते हैं एक कोच और इंजन की कीमत कितनी होती है?

Image credits: instagram
Hindi

भारतीय रेलवे में अलग-अलग टाइप के कोच

पैसेंजर की सुविधा के मुताबिक, अलग-अलग रेल कोच होते हैं। इनमें जनरल, स्लीपर और AC कोच हैं।

Image credits: instagram
Hindi

इंडियन रेलवे में 4 तरह के होते हैं AC कोच

AC कोच भी 4 तरह के होते हैं। इनमें फर्स्ट AC, सेकेंड AC, थर्ड AC और थर्ड AC इकोनॉमी क्लास होती है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेन के स्लीपर कोच को बनाने में खर्च होते हैं 1.25 करोड़ रुपए

ट्रेन के एक स्लीपर कोच को बनाने में करीब 1.25 करोड़ रुपए की लागत आती है। वहीं जनरल कोच भी 1 करोड़ रुपए में तैयार होता है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेन के 1 AC कोच की लागत 2 करोड़ रुपए

AC कोच को बनाने में करीब 2 करोड़ रुपए खर्च होते हैं। ऐसे में अगर कोई ट्रेन 24 कोच की है तो उसकी लागत 48 करोड़ रुपए होती है।

Image credits: instagram
Hindi

20 करोड़ रुपए में बनता है ट्रेन का इंजन

इसके अलावा ट्रेन में इंजन की कीमत अलग है। ट्रेन के एक इंजन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपए है। मतलब 24 कोच वाली पूरी ट्रेन की कीमत 68 करोड़ रुपए होती है।

Image credits: instagram
Hindi

एक ट्रेन की औसत कीमत करीब 50 करोड़ रुपए

अगर किसी ट्रेन में 10 स्लीपर, 8 AC और 2 जनरल कोच हैं, तो उसकी लागत करीब कोच हैं तो उसकी लागत इंजन को मिलाकर करीब 50 करोड़ बैठती है।

Image credits: instagram
Hindi

1 वंदे भारत ट्रेन की कीमत करीब 115 करोड़ रुपए

भारत की सबसे आधुनिक ट्रेन 'वंदे भारत' है। इस 1 ट्रेन की कीमत करीब 115 करोड़ रुपए है। इसके कोच फिलहाल ICF चेन्नई में बनते हैं।

Image credits: instagram

मिलिए देश की सबसे पुरानी ट्रेन से, 111 साल से पटरी पर दौड़ रही ये रेल

मिलिए दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों से, लिस्ट में कहां हैं अंबानी-अडानी

7 साल छोटी बीवी से इतने गुना अमीर हैं आशीष विद्यार्थी, जानें संपत्ति

4100 Cr के जहाज में GF को लेकर घूम रहे Amazon के मालिक Jeff Bezos