बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने हाल ही में असम की रहने वाली रुपाली बरुआ से 57 साल की उम्र में दूसरी शादी की।
50 साल की रुपाली बरुआ फैशन इंडस्ट्री से बिलॉन्ग करती हैं। कोलकाता में उनका अपना फैशन स्टोर है।
रुपाली बरुआ करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
रूपाली बरुआ की इनकम का मेजर सोर्स ब्रांड एंडोर्समेंट और मॉडलिंग असाइनमेंट हैं। रुपाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं।
वहीं, रुपाली की तुलना में उनके पति आशीष विद्यार्थी 10 गुना ज्यादा अमीर हैं। अशीष विद्यार्थी की नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर (82 करोड़ रुपए) है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशीष विद्यार्थी एक फिल्म के लिए करीब 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक फीस लेते हैं।
आशीष विद्यार्थी की पहली शादी एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम अर्थ है।
आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी राजोशी भी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'सुहानी सी एक लड़की', सती और गुरुदक्षिणा जैसी फिल्मों में काम किया है।
4100 Cr के जहाज में GF को लेकर घूम रहे Amazon के मालिक Jeff Bezos
जानें कितनी अमीर हैं Jaya Kishori, एक कथा की लेती हैं इतनी फीस
बिजनेस में उतरीं शिल्पा शेट्टी, जानें किस कंपनी में लगाए करोड़ों रुपए
भारत ने बेचा 38,524 Cr का बासमती चावल, ये 3 देश बने सबसे बड़े खरीदार