Hindi

जानें कितनी अमीर हैं आशीष विद्यार्थी की दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ

बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने हाल ही में असम की रहने वाली रुपाली बरुआ से 57 साल की उम्र में दूसरी शादी की।

Hindi

कोलकाता में फैशन स्टोर चलाती हैं रुपाली बरुआ

50 साल की रुपाली बरुआ फैशन इंडस्ट्री से बिलॉन्ग करती हैं। कोलकाता में उनका अपना फैशन स्टोर है।

Image credits: instagram
Hindi

रुपाली बरुआ के पास 8 करोड़ की प्रॉपर्टी

रुपाली बरुआ करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 8 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Image credits: instagram
Hindi

इन सोर्स से पैसा कमाती हैं रुपाली बरुआ

रूपाली बरुआ की इनकम का मेजर सोर्स ब्रांड एंडोर्समेंट और मॉडलिंग असाइनमेंट हैं। रुपाली सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पत्नी रुपाली से 10 गुना ज्यादा अमीर हैं आशीष विद्यार्थी

वहीं, रुपाली की तुलना में उनके पति आशीष विद्यार्थी 10 गुना ज्यादा अमीर हैं। अशीष विद्यार्थी की नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर (82 करोड़ रुपए) है।

Image credits: instagram
Hindi

रुपाली के पति आशीष विद्यार्थी एक फिल्म के लिए लेते हैं इतनी फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशीष विद्यार्थी एक फिल्म के लिए करीब 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक फीस लेते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राजोशी बरुआ से हुई थी आशीष विद्यार्थी की पहली शादी

आशीष विद्यार्थी की पहली शादी एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम अर्थ है।

Image credits: Getty
Hindi

एक्ट्रेस है आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी

आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी राजोशी भी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'सुहानी सी एक लड़की', सती और गुरुदक्षिणा जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram

4100 Cr के जहाज में GF को लेकर घूम रहे Amazon के मालिक Jeff Bezos

जानें कितनी अमीर हैं Jaya Kishori, एक कथा की लेती हैं इतनी फीस

बिजनेस में उतरीं शिल्पा शेट्टी, जानें किस कंपनी में लगाए करोड़ों रुपए

भारत ने बेचा 38,524 Cr का बासमती चावल, ये 3 देश बने सबसे बड़े खरीदार