इंटेलिजेंस एंड स्टैटिस्टिक्स महानिदेशालय (DGCIS) के मुताबिक, 2021-22 की तुलना में 2022-23 में बासमती चावल का निर्यात 45.84% ज्यादा रहा।
भारत ने 2021-22 में 39.47 लाख मीट्रिक टन बासमती चावल का निर्यात किया था, जिसकी कीमत 26,415 करोड़ रुपए (3.47 बिलियन डॉलर) थी।
2022-23 में भारत ने 38,524 करोड़ रुपए (करीब 4.79 अरब डॉलर) के बासमती चावल का निर्यात किया। यह, 2021-22 से करीब 12,109 करोड़ रुपए ज्यादा है।
भारत ने 2022-23 में 149 देशों को बासमती चावल का निर्यात किया था, जबकि इससे पहले 2021-22 में 153 देशों को चावल बेचा था।
9.98 लाख मीट्रिक टन के साथ ईरान भारत के बासमती चावल का सबसे बड़ा आयातक रहा। इसके बाद सऊदी अरब 9.54 LMT और इराक 3.64 LMT हैं।
बासमती चावल के अन्य बड़े खरीदारों में अमेरिका 1920 करोड़ रुपए, कुवैत 1,276 करोड़ रुपए और यूनाइटेड किंगडम 1,109 करोड़ रुपए हैं।
इनके अलावा ओमान ने 1,013 करोड़ रुपए और जॉर्डन ने 934 करोड़ रुपए के भारतीय बासमती चावल की खरीदारी की।
10 देश, जहां है सबसे ज्यादा सैलरी; लिस्ट में कहां हैं भारत पाकिस्तान?
हर रोज 115 Cr की शराब गटक जाते हैं UP वाले, ये 2 जिले टॉप पर
1450 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं इमरान खान, 600 एकड़ तो सिर्फ जमीन है
ये हैं भारत के 10 सबसे कमाऊ रेलवे स्टेशन, जानें सालाना Income