नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
कमाई - 2400 करोड़ रुपए (सालाना)
नॉन फेयर रेवेन्यू (NFR) से कमाई के मामले में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन टॉप पर है। यहां से हर साल करीब 3.7 करोड़ लोग सफर करते हैं।
कमाई -1330 करोड़
नॉन फेयर रेवेन्यू (NFR) से कमाई में दूसरे नंबर पर हावड़ा स्टेशन है। यहां से हर साल करीब 6.5 करोड़ लोग यात्रा करते हैं।
कमाई - 1000 करोड़ से ज्यादा
नॉन फेयर रेवेन्यू से कमाई में तीसरे नंबर पर निजामुद्दीन स्टेशन है। हजरत निजामुद्दीन से सालाना 2 करोड़ से अधिक यात्री सफर करते हैं।
कमाई - 1000 करोड़ से ज्यादा
कमाई के मामले में चौथे नंबर पर सिकंदराबाद स्टेशन है। इस स्टेशन से सालाना 2 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं।
कमाई - 940 करोड़
नॉन फेयर रेवेन्यू से कमाई के मामले में तमिलनाडु का चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पांचवे नंबर पर है।
कमाई - 755 करोड़
नॉन फेयर रेवेन्यू से कमाई के मामले में मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस छठे नंबर पर है।
कमाई - 752 करोड़
मुंबई का ही एक और स्टेशन लोकमान्य तिलक टर्मिनस कमाई के मामले में सातवें नंबर पर है।
कमाई - 705 करोड़
गुजरात का अहमदाबाद स्टेशन कमाई के मामले में आठवें नंबर पर है। ये देश के सबसे बिजी स्टेशनों में भी शामिल है।
कमाई - 650 करोड़
कर्नाटक का बेंगलुरू सिटी स्टेशन कमाई के मामले में 9वें नंबर पर है। ये शहर का सबसे बड़ा स्टेशन भी है।
कमाई - 640 करोड़
नॉन फेयर रेवेन्यू से कमाई के मामले में महाराष्ट्र का पुणे स्टेशन 10वें नंबर पर है।