Hindi

कौन है ये महिला जिसने ब्लैक ब्रालेट में दिखाया 9 महीने का बेबी बंप

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मालविका सितलानी ने अपने मेटरनिटी फोटोशूट से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

Hindi

9 महीने का बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी मालविका सितलानी

मालविका इस फोटो में ब्लैक कलर के ब्रॉलेट में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग पैंट पहनी हुई है।

Image credits: instagram/malvika sitlani
Hindi

इससे पहले मालविका ने दिखाया था न्यूड बेबी बंप

मालविका ने अपने लुक को गोल्डन ब्रेसलेट, मैचिंग ईयररिंग्स और अंगूठी से कम्प्लीट किया। उन्होंने अपने बालों में बन बनाया हुआ है।

Image credits: instagram/malvika sitlani
Hindi

अब किसी भी दिन हो सकती है मालविका की डिलिवरी

मालविका ने अपने 9 महीने के बेबी बंप की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 39 हफ्ते, अब किसी भी दिन हो सकती है डिलिवरी।

Image credits: instagram/malvika sitlani
Hindi

मालविका को देख फैंस ने किए कमेंट्स

मालविका की फोटो देख लोगों ने जमकर कमेंट किए। किसी ने उन्हें गॉर्जियस मम्मा तो किसी ने हॉट Mamma बताया।

Image credits: instagram/malvika sitlani
Hindi

मालविका ने 5 महीने पहले अनाउंस की प्रेग्नेंसी

बता दें कि मालविका सितलानी ने 16 नवंबर, 2022 को अपने बेबी बंप की फोटो शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी।

Image credits: instagram/malvika sitlani
Hindi

अखिल आर्यन से हुई थी मालविका की शादी

मालविका सितलानी ने अखिल आर्यन से शादी की थी। कपल ने 17 मार्च 2020 को शादी की लेकिन फरवरी, 2023 में दोनों अलग हो गए।

Image credits: instagram/malvika sitlani
Hindi

मालविका ने अपने नाम से हटाया 'आर्यन' सरनेम

यहां तक कि मालविका ने अपने नाम के आगे सरनेम 'आर्यन' भी हटा दिया है। उन्होंने लोगों से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील भी की।

Image credits: instagram/malvika sitlani

ट्रेन टिकट पर GNWL, PQWL, TQWL जैसे कोड वर्ड्स का क्या है मतलब

सादगी में और खूबसूरत लगती है अंबानी की बहू, राधिका मर्चेंट के 9 PHOTO

Gold Rate Today: सोने का भाव 3 मई 2023, क्या रहे 10 अलग शहरों के रेट

प्रेग्नेंट Rihanna ने दिखाया बेबी बंप, व्हाइट ड्रेस में दिखा Sexy लुक