करोड़ों की संपत्ति के मालिक इमरान खान की गिनती पाकिस्तान के सबसे अमीर नेताओं में होती है।
Siasat.pk के मुताबिक, इमरान खान के पास 50 मिलियन डॉलर की संपत्ति है। पाकिस्तानी रुपए में ये करीब 1450 करोड़ रुपए है।
वहीं, भारतीय रुपए में देखें तो इमरान खान की कुल संपत्ति करीब 410 करोड़ रुपए बनती है। इमरान ने अलग-अलग कारोबार में पैसा लगाया है।
इमरान खान नेता बनने से पहले क्रिकेटर थे। वो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कैप्टन भी रहे हैं। क्रिकेट की दुनिया से उन्होंने खूब पैसा कमाया है।
इमरान खान के पास इस्लामाबाद के पास बनी गाला में एक आलीशान विला है। इसके अलावा लाहौर के जमन पार्क में भी उनका बंगला है।
रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान के पास करीब 600 एकड़ जमीन है। इसमें आधी जमीन खेती लायक है और बाकी खाली पड़ी है।
2018 के एफिडेविट के मुताबिक, इमरान खान के अलग-अलग खातों में 6 करोड़ रुपए कैश जमा हैं। इसके अलावा उनके पास एक हेलिकॉप्टर भी है।
70 साल के इमरान खान पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री बने। पाकिस्तान भले ही कंगाल हो गया है, लेकिन वहां के नेता काफी अमीर हैं।