Business News

10 देश, जहां है सबसे ज्यादा सैलरी; लिस्ट में कहां हैं भारत पाकिस्तान?

1- स्विट्जरलैंड
एवरेज मंथली सैलरी - 6096 डॉलर
Tax कटौती के बाद सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला देश स्विट्जरलैंड है। यहां मंथली एवरेज सैलरी 4,99,872 रुपए है।

Image credits: Getty

2- लग्जमबर्ग

एवरेज मंथली सैलरी - 5015 डॉलर
लग्जमबर्ग Tax कटौती के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला देश है। यहां लोगों की एवरेज सैलरी 4,11,230 रुपए है।

Image credits: Getty

3- सिंगापुर

एवरेज मंथली सैलरी - 4989 डॉलर
सिंगापुर Tax कटौती के बाद सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला तीसरा देश है। यहां लोगों की एवरेज सैलरी 4,09,098 रुपए है।

Image credits: Getty

4- अमेरिका

एवरेज मंथली सैलरी - 4245 डॉलर
अमेरिका Tax कटौती के बाद सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला चौथा देश है। यहां लोगों की एवरेज सैलरी 3,48,090 रुपए है।

Image credits: Getty

5- आइसलैंड

एवरेज मंथली सैलरी - 4007 डॉलर
आइसलैंड Tax कटौती के बाद सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला पांचवा देश है। यहां लोगों की एवरेज सैलरी 3,28,574 रुपए है।

Image credits: Getty

6- कतर

एवरेज मंथली सैलरी - 3982 डॉलर
कतर Tax कटौती के बाद सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला छठा बड़ा देश है। यहां लोगों की एवरेज सैलरी 3,26,524 रुपए है।

Image credits: Getty

7- डेनमार्क

एवरेज मंथली सैलरी - 3538 डॉलर
डेनमार्क Tax कटौती के बाद सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला सातवां बड़ा देश है। यहां लोगों की एवरेज सैलरी 2,90,116 रुपए है।

Image credits: Getty

8- संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

एवरेज मंथली सैलरी - 3498 डॉलर
संयुक्त अरब अमीरात Tax कटौती के बाद सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला आठवां बड़ा देश है। यहां लोगों की एवरेज सैलरी 2,86,836 रुपए है।

Image credits: Getty

9- नीदरलैंड्स

एवरेज मंथली सैलरी - 3494 डॉलर
नीदरलैंड्स Tax कटौती के बाद सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला नौवां बड़ा देश है। यहां लोगों की एवरेज सैलरी 2,86,508 रुपए है।

Image credits: Getty

10- ऑस्ट्रेलिया

एवरेज मंथली सैलरी - 3391 डॉलर
ऑस्ट्रेलिया Tax कटौती के बाद सबसे ज्यादा सैलरी देने वाला दसवां बड़ा देश है। यहां लोगों की एवरेज सैलरी 2,78,062 रुपए है।

Image credits: Getty

भारत

एवरेज मंथली सैलरी - 573 डॉलर
भारत Tax कटौती के बाद सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में 65वें नंबर पर है। यहां लोगों की एवरेज सैलरी 46,986 रुपए है।

Image credits: Getty

पाकिस्तान

एवरेज मंथली सैलरी - 145 डॉलर
पाकिस्तान Tax कटौती के बाद सबसे ज्यादा सैलरी देने के मामले में काफी नीचे है। वहां लोगों की एवरेज सैलरी महज 11,890 रुपए है।

Image credits: Getty