Hindi

हर दिन 115 Cr की शराब गटक जाते हैं UP वाले, टॉप पर ये 2 जिले

यूपी में 2 साल पहले जहां रोजाना 85 करोड़ की शराब बिकती थी, वहीं अब यह खपत बढ़कर 115 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।

Hindi

यूपी के आबकारी विभाग ने जारी किए आंकड़े

देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में शराब की खपत पहले से काफी बढ़ गई है। राज्य के आबकारी विभाग ने हाल ही में इसके आंकड़े जारी किए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

UP में एक भी ऐसा जिला नहीं जहां शराब की खपत 3 करोड़ से कम

आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में ऐसा एक भी जिला नहीं है, जहां शराब की डेली खपत ढाई-तीन करोड़ रुपए से कम हो।

Image credits: Getty
Hindi

UP के कई जिलों में लोग गटक जाते हैं 12-15 Cr की शराब

आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में रोजाना शराब की खपत 12 से 15 करोड़ रुपए के बीच है।

Image credits: Getty
Hindi

UP के इन 2 जिलों में सबसे ज्यादा शराब की खपत

यूपी में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री वाले जिलों में नोएडा और गाजियाबाद टॉप पर हैं। इन दोनों जिलों में रोजाना 13-14 करोड़ की शराब बिकती है।

Image credits: Getty
Hindi

ताज नगरी आगरा भी शराब की खपत में नहीं है पीछे

आगरा शहर भी शराब बिक्री के मामले में ज्यादा पीछे नहीं है। पर्यटन नगरी आगरा में रोजाना 12-13 करोड़ रुपए की शराब बिक जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

लखनऊ-कानपुर में रोजाना बिकती है इतने करोड़ की शराब

इसके बाद लखनऊ में 10-12 करोड़, मेरठ में 10 करोड़ और कानपुर में 8-10 करोड़ रुपए की शराब रोजाना बिक जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

UP के कुल शराब रेवेन्यू में 'देसी' का बड़ा योगदान

वाराणसी में शराब की खपत का आंकड़ा डेली 6 से 8 करोड़ रुपए के बीच है। यूपी में कुल रेवेन्यू में देशी शराब की हिस्सेदारी 45% से 50% तक है।

Image credits: Getty

1450 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं इमरान खान, 600 एकड़ तो सिर्फ जमीन है

ये हैं भारत के 10 सबसे कमाऊ रेलवे स्टेशन, जानें सालाना Income

बेहद ग्लैमरस है इस बिजनेसमैन की बेटी, देखें Ananya Birla की PHOTOS

कौन है ये महिला जिसने ब्लैक ब्रालेट में दिखाया 9 महीने का बेबी बंप