यूपी में 2 साल पहले जहां रोजाना 85 करोड़ की शराब बिकती थी, वहीं अब यह खपत बढ़कर 115 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।
देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में शराब की खपत पहले से काफी बढ़ गई है। राज्य के आबकारी विभाग ने हाल ही में इसके आंकड़े जारी किए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में ऐसा एक भी जिला नहीं है, जहां शराब की डेली खपत ढाई-तीन करोड़ रुपए से कम हो।
आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य के कई जिलों में रोजाना शराब की खपत 12 से 15 करोड़ रुपए के बीच है।
यूपी में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री वाले जिलों में नोएडा और गाजियाबाद टॉप पर हैं। इन दोनों जिलों में रोजाना 13-14 करोड़ की शराब बिकती है।
आगरा शहर भी शराब बिक्री के मामले में ज्यादा पीछे नहीं है। पर्यटन नगरी आगरा में रोजाना 12-13 करोड़ रुपए की शराब बिक जाती है।
इसके बाद लखनऊ में 10-12 करोड़, मेरठ में 10 करोड़ और कानपुर में 8-10 करोड़ रुपए की शराब रोजाना बिक जाती है।
वाराणसी में शराब की खपत का आंकड़ा डेली 6 से 8 करोड़ रुपए के बीच है। यूपी में कुल रेवेन्यू में देशी शराब की हिस्सेदारी 45% से 50% तक है।