Hindi

जानें कितनी अमीर हैं जया किशोरी, एक कथा की लेती हैं इतनी फीस

जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ। क्या आप जानते हैं वे एक कथा के लिए कितनी फीस लेती हैं?

Hindi

जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा

जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है। उनके गुरु पंडित गोविंद राम मिश्रा ने भगवान कृष्ण के प्रति उनका प्रेम देखकर उन्हें 'किशोरी' की उपाधि दी।

Image credits: instagram
Hindi

9 साल की उम्र से ही अध्यात्म से जुड़ गईं जया किशोरी

9 साल की उम्र में जया किशोरी अध्यात्म से जुड़ गईं। उन्होंने संस्कृत में लिंगाष्टकम, शिव तांडव, रामाष्टकम्, मधुराष्टकम् जैसे कई श्लोक गाए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जया किशोरी की एक बहन है जिनका नाम चेतना है

जया किशोरी के पिता का नाम शिव शंकर शर्मा और माता का गीता देवी है। जया शर्मा की एक बहन भी है, जिनका नाम चेतना शर्मा है।

Image credits: instagram
Hindi

जया किशोरी की पढ़ाई कोलकाता से हुई

जया किशोरी की स्कूली शिक्षा कोलकाता के महादेवी बिरला वर्ल्ड एकेडमी से हुई। बाद में उन्होंने कॉमर्स से ग्रैजुएशन किया।

Image credits: instagram
Hindi

6 साल की उम्र से भजन गा रहीं जया किशोरी

जया किशोरी की फैमिली अब कोलकाता में ही रहती है। जया किशोरी ने 6 साल की उम्र से ही भजन और भगवान की कथा शुरू कर दी थी।

Image credits: instagram
Hindi

जया किशोरी की फीस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी एक कथा के 9 से 10 लाख रुपए लेती हैं। इसमें से बड़ा हिस्सा वे नारायण सेवा संस्थान को दान कर देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जया किशोरी के पास इतनी प्रॉपर्टी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया किशोरी के पास करीब 1.5 से 2 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Image credits: instagram
Hindi

मोटीवेशनल स्पीकर भी हैं जया किशोरी

जया किशोरी मोटीवेशनल स्पीकर भी हैं। 2021 में उन्हें बेस्ट मोटिवेशनल स्पीकर के खिताब से नवाजा गया है।

Image credits: instagram

बिजनेस में उतरीं शिल्पा शेट्टी, जानें किस कंपनी में लगाए करोड़ों रुपए

भारत ने बेचा 38,524 Cr का बासमती चावल, ये 3 देश बने सबसे बड़े खरीदार

10 देश, जहां है सबसे ज्यादा सैलरी; लिस्ट में कहां हैं भारत पाकिस्तान?

हर रोज 115 Cr की शराब गटक जाते हैं UP वाले, ये 2 जिले टॉप पर