WickedGud स्टार्टअप में शिल्पा शेट्टी ने 2.25 करोड़ रुपए का निवेश किया है। बता दें कि इस स्टार्टअप में कई बड़े निवेशक पैसा लगा चुके हैं।
WickedGud स्टार्टअप में टाइटन कैपिटल के अलावा ढोलकिया वेंचर्स, वेंचर कैटेलिस्ट, मुंबई एंजेल्स, बोट और एनबी वेंचर्स का भी निवेश है।
WickedGud स्टार्टअप को देशभर में पहचान रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' में आने के बाद मिली। सीजन-2 के ग्रैंड फिनाले में ये स्टार्टअप पॉपुलर हुआ था।
WickedGud स्टार्टअप की शुरुआत 2021 में भुमन दानिश, मोनिश देबनाथ और सोमाल्या बिस्वास ने मिलकर की थी।
WickedGud के प्रोडक्ट में पास्ता और नूडल्स शामिल हैं। कंपनी कहती है कि उनके प्रोडक्ट्स 100% मैदा, ऑयल और मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG) फ्री हैं।
शिल्पा शेट्टी ने इस स्टार्टअप में निवेश करने को लेकर कहा कि हम सभी चाहते हैं कि हमें हेल्दी और न्यूट्रिशन से भरपूर खाना मिले।
शिल्पा शेट्टी कहती हैं WickedGud के प्रोडक्ट्स इन दोनों ही चीजों को पूरा करते हैं और कंपनी के प्रोडक्ट्स से न सिर्फ मैं बल्कि मेरे बच्चे भी काफी प्रभावित हैं।
शिल्पा के मुताबिक, मैंने wickedgud के Spaghetti को टेस्ट किया है और मुझे इसका टेस्ट काफी अच्छा लगा। यही वजह है कि मैंने इसमें निवेश का फैसला लिया है।