Hindi

बिजनेस में उतरीं शिल्पा शेट्टी, जानें किस कंपनी में लगाए करोड़ों रुपए

WickedGud स्टार्टअप में शिल्पा शेट्टी ने 2.25 करोड़ रुपए का निवेश किया है। बता दें कि इस स्टार्टअप में कई बड़े निवेशक पैसा लगा चुके हैं।

Hindi

शिल्पा शेट्टी के अलावा इन निवेशकों ने भी लगाया पैसा

WickedGud स्टार्टअप में टाइटन कैपिटल के अलावा ढोलकिया वेंचर्स, वेंचर कैटेलिस्ट, मुंबई एंजेल्स, बोट और एनबी वेंचर्स का भी निवेश है।

Image credits: Getty
Hindi

'शार्क टैंक इंडिया' से मिली WickedGud स्टार्टअप को पहचान

WickedGud स्टार्टअप को देशभर में पहचान रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया' में आने के बाद मिली। सीजन-2 के ग्रैंड फिनाले में ये स्टार्टअप पॉपुलर हुआ था।

Image credits: Getty
Hindi

3 लोगों ने मिलकर की WickedGud की शुरुआत

WickedGud स्टार्टअप की शुरुआत 2021 में भुमन दानिश, मोनिश देबनाथ और सोमाल्या बिस्वास ने मिलकर की थी।

Image credits: Getty
Hindi

पास्ता और नूडल्स बनाती है WickedGud

WickedGud के प्रोडक्ट में पास्ता और नूडल्स शामिल हैं। कंपनी कहती है कि उनके प्रोडक्ट्स 100% मैदा, ऑयल और मोनोसोडियम ग्लूटामेट (MSG) फ्री हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शिल्पा शेट्टी इस वजह से लगाना चाहती हैं पैसा

शिल्पा शेट्टी ने इस स्टार्टअप में निवेश करने को लेकर कहा कि हम सभी चाहते हैं कि हमें हेल्दी और न्यूट्रिशन से भरपूर खाना मिले।

Image credits: instagram
Hindi

शिल्पा शेट्टी के बच्चे भी पसंद करते हैं WickedGud के प्रोडक्ट

शिल्पा शेट्टी कहती हैं WickedGud के प्रोडक्ट्स इन दोनों ही चीजों को पूरा करते हैं और कंपनी के प्रोडक्ट्स से न सिर्फ मैं बल्कि मेरे बच्चे भी काफी प्रभावित हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शिल्पा शेट्टी को पसंद है wickedgud का ये प्रोडक्ट

शिल्पा के मुताबिक, मैंने wickedgud के Spaghetti को टेस्ट किया है और मुझे इसका टेस्ट काफी अच्छा लगा। यही वजह है कि मैंने इसमें निवेश का फैसला लिया है।

Image credits: instagram

भारत ने बेचा 38,524 Cr का बासमती चावल, ये 3 देश बने सबसे बड़े खरीदार

10 देश, जहां है सबसे ज्यादा सैलरी; लिस्ट में कहां हैं भारत पाकिस्तान?

हर रोज 115 Cr की शराब गटक जाते हैं UP वाले, ये 2 जिले टॉप पर

1450 Cr की प्रॉपर्टी के मालिक हैं इमरान खान, 600 एकड़ तो सिर्फ जमीन है