4100 Cr के जहाज में GF को लेकर घूम रहा दुनिया का तीसरा सबसे अमीर शख्स
Hindi

4100 Cr के जहाज में GF को लेकर घूम रहा दुनिया का तीसरा सबसे अमीर शख्स

अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस हाल ही में गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ फ्रांस के कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे।

जिस सुपरयॉट से जेफ बेजोस कांस पहुंचे उसकी कीमत 41 अरब रुपए है
Hindi

जिस सुपरयॉट से जेफ बेजोस कांस पहुंचे उसकी कीमत 41 अरब रुपए है

इस दौरान जेफ बेजोस गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ 500 मिलियन डॉलर (करीब 4100 करोड़ रुपए) के एक खास जहाज से कांस पहुंचे।

Image credits: Getty
जेफ बेजोस के इस लग्जरी सुपरयॉट का नाम Koru है
Hindi

जेफ बेजोस के इस लग्जरी सुपरयॉट का नाम Koru है

इस लग्जरी सुपरयॉट का नाम Koru है। ये पानी में चलने वाला दुनिया का सबसे लग्जरी जहाज माना जाता है।

Image credits: Getty
जेफ बेजोस के जहाज में लगी है जलपरी की तस्वीर
Hindi

जेफ बेजोस के जहाज में लगी है जलपरी की तस्वीर

इस जहाज के सबसे आगे एक जलपरी की तस्वीर लगी हुई है। ये फोटो हूबहू जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

जेफ बेजोस का Koru दुनिया का सबसे ऊंचा सुपरयॉट है

जेफ बेजोस का सुपरयॉट Koru दुनिया का सबसे ऊंचा जहाज है। इसकी ऊंचाई मिस्र के पिरामड के बराबर यानी 139 मीटर है।

Image credits: Getty
Hindi

127 मीटर लंबा है जेफ बेजोस का सुपरयॉट Koru

जेफ बेजोस और उनकी गर्लफ्रेंड जिस Koru जहाज से पहुंचे हैं, उसकी लंबाई 127 मीटर यानी 417 फीट है। इसमें 40 लोगों का क्रू चलता है।

Image credits: Getty
Hindi

85 मीटर ऊंचा है जेफ बेजोस के सुपरयॉट का मास्ट

जेफ बेजोस के जहाज Koru के डेक पर स्विमिंग पूल भी है। इस सुपरयॉट में तीन बड़े मास्ट लगाए गए हैं, जिनकी ऊंचाई 65 से 85 मीटर तक है।

Image credits: Getty
Hindi

कान्स में Koru के अलावा एक और जहाज लेकर आए हैं जेफ बेजोस

जेफ बेजोस कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी गर्लफ्रेंड के अलावा एक और जहाज Abeona को भी लाए हैं। ये जहाज भी काफी बड़ा है।

Image credits: Getty

जानें कितनी अमीर हैं Jaya Kishori, एक कथा की लेती हैं इतनी फीस

बिजनेस में उतरीं शिल्पा शेट्टी, जानें किस कंपनी में लगाए करोड़ों रुपए

भारत ने बेचा 38,524 Cr का बासमती चावल, ये 3 देश बने सबसे बड़े खरीदार

10 देश, जहां है सबसे ज्यादा सैलरी; लिस्ट में कहां हैं भारत पाकिस्तान?