HCL टेक्नोलॉजी के मालिक शिव नाडर की बेटी रोशनी कंपनी की सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वे नाडर फाउंडेशन को भी संभालती हैं।
Business News Jun 18 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:instagram
Hindi
कुमारमंगलम बिड़ला-अनन्या बिड़ला
कुमारमंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या म्यूजिशियन और सिंगर हैं। इसके अलावा वे पिता के बिजनेस में भी हाथ बंटाती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मुकेश अंबानी-ईशा अंबानी
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी बिजनेस में हाथ बंटाती हैं। ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल का कारोबार संभालती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रमेश चौहान-जयंती चौहान
बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान बिसलेरी इंटरनेशनल की डायरेक्टर हैं। वे 24 साल की उम्र से पिता का बिजनेस संभाल रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लक्ष्मीनिवास मित्तल-वनीशा मित्तल
स्टील किंग के नाम से मशहूर एलएन मित्तल की बेटी वनीशा मित्तल भी पिता का बिजनेस संभाल रही हैं। वे 2004 से मित्तल स्टील के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कुशल पाल सिंह-पिया सिंह
पिया सिंह डीएलएफ (DLF) के संस्थापक और चेयरमैन कुशल पाल सिंह की बेटी हैं। पिया DLF रिटेल डेवलपर्स के साथ डीटी सिनेमाज की MD भी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नारायणमूर्ति-अक्षता मूर्ति
इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता भी बिजनेसमैन हैं। अक्षता पति ऋषि सुनक के साथ लंदन में रहती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
विक्रम किर्लोस्कर-मानसी किर्लोस्कर
बिजनेसमैन विक्रम किर्लोस्कर की बेटी मानसी कंपनी में डिजाइन्स फॉर ग्रोथ की डायरेक्टर हैं। साथ ही वे फैमिली के हेल्थकेयर और रियल एस्टेट बिजनेस को भी देखती हैं।