Hindi

शिव नाडर-रोशनी नाडर

HCL टेक्नोलॉजी के मालिक शिव नाडर की बेटी रोशनी कंपनी की सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वे नाडर फाउंडेशन को भी संभालती हैं।

Hindi

कुमारमंगलम बिड़ला-अनन्या बिड़ला

कुमारमंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या म्यूजिशियन और सिंगर हैं। इसके अलावा वे पिता के बिजनेस में भी हाथ बंटाती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मुकेश अंबानी-ईशा अंबानी

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी बिजनेस में हाथ बंटाती हैं। ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल का कारोबार संभालती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रमेश चौहान-जयंती चौहान

बिसलेरी के मालिक रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान बिसलेरी इंटरनेशनल की डायरेक्टर हैं। वे 24 साल की उम्र से पिता का बिजनेस संभाल रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लक्ष्मीनिवास मित्तल-वनीशा मित्तल

स्टील किंग के नाम से मशहूर एलएन मित्तल की बेटी वनीशा मित्तल भी पिता का बिजनेस संभाल रही हैं। वे 2004 से मित्तल स्टील के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कुशल पाल सिंह-पिया सिंह

पिया सिंह डीएलएफ (DLF) के संस्थापक और चेयरमैन कुशल पाल सिंह की बेटी हैं। पिया DLF रिटेल डेवलपर्स के साथ डीटी सिनेमाज की MD भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नारायणमूर्ति-अक्षता मूर्ति

इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता भी बिजनेसमैन हैं। अक्षता पति ऋषि सुनक के साथ लंदन में रहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

विक्रम किर्लोस्कर-मानसी किर्लोस्कर

बिजनेसमैन विक्रम किर्लोस्कर की बेटी मानसी कंपनी में डिजाइन्स फॉर ग्रोथ की डायरेक्टर हैं। साथ ही वे फैमिली के हेल्थकेयर और रियल एस्टेट बिजनेस को भी देखती हैं।

Image credits: instagram

ये हैं सबसे लंबी दूरी तय करने वाली टॉप 10 ट्रेन, जानें कौन है नंबर वन

इस शख्स के घर की कीमत इतनी कि बन जाएं Adipurush जैसी 3 फिल्में

भारत की 8 सबसे महंगी शादियां जिनमें पानी की तरह बहा पैसा, कौन है No.1

ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे घर, जानें किस नंबर पर अंबानी का Antilia