Hindi

अप्सरा से कम नहीं दुबई के किंग की बेटी

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के किंग मोहम्‍मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेख महरा ने शेख मन से निकाह किया है। 

Hindi

तलाकशुदा मां की बेटी हैं महरा

शेख महरा तलाकशुदा मां की बेटी हैं। उनकी मां का नाम जो ग्रिगोराकोस है। महरा के मां-बाप का तलाक हो चुका है। लेकिन महरा अब भी मां से मिलती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पहले महरा का नाम क्रिस्टीना था

कहा जाता है कि महरा जब पैदा हुईं तो उनका नाम क्रिस्टीना रखा गया था। हालांकि, बाद में उनका नाम बदलकर शेख महरा कर दिया गया।

Image credits: instagram
Hindi

जानवरों से प्यार करती हैं महरा

शेख महरा को जानवरों से बहुत प्यार है। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें वो घोड़ों और ऊंट के साथ नजर आती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

महरा ने 9 साल में सीख ली थी हॉर्स राइडिंग

बता दें कि शेख महरा ने 9 साल की उम्र में ही हॉर्स राइडिंग सीख ली थी। महरा अपने पिता मोहम्‍मद बिन राशिद अल मकतूम की सबसे लाडली बेटी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अभी महज 29 साल की हैं महरा

26 फरवरी, 1994 को पैदा हुईं शेख महरा अभी 29 साल की हैं। शेख महरा इस्लामी देश में रहने के बावजूद वहां के कानून पर बहुत गंभीरता से अमल नहीं करतीं।

Image credits: instagram
Hindi

UK से पढ़ी हैं शेख महरा

सोशल मीडिया पर शेख महरा की कई ग्लैमरस तस्वीरें मौजूद हैं। महरा ने यूके की यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन पर पढ़ाई की है।

Image credits: instagram
Hindi

लग्जरी लाइस्टाइल पसंद

शेख महरा पढ़ी-लिखी होने के साथ ही काफी फैशनेबल और लग्जरी लाइफस्टाइल को पसंद करती हैं। किंग ने भी बेटी को पूरी आजादी दी है।

Image credits: instagram
Hindi

डिजाइनर ड्रेस में दिखती हैं महरा

शेख महरा अपनी खूबसूरत तस्वीरों के साथ ही यूनीक पहनावे के लिए भी जानी जाती हैं। डिजाइनर ड्रेसेस में महरा बेहद खूबसूरत लगती हैं।

Image credits: instagram

Gold Rate Today: सोने के दाम 15 अप्रैल 2023, जानें 10 शहरों की कीमतें

कितनी अमीर है दुबई की शहजादी शेखा महरा, जानें क्या करते हैं शौहर?

अंबानी की बेटी-दामाद रहते हैं इस आलीशान बंगले में, देखें PHOTOS

कौन है देश का सबसे अमीर मुख्यमंत्री, जानें टॉप-10 के नाम