1 बच्चे की मां हैं अनंत अंबानी की साली, खूबसूरती में नहीं राधिका से कम
Business News Mar 17 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:instagram
Hindi
राधिका-अनंत की प्री-वेडिंग में छाई रहीं अंजलि मर्चेंट
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग हाल ही में जामनगर में हुई। इसमें सबसे ज्यादा लाइमलाइट जिसने बटोरी वो हैं, राधिका की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट।
Image credits: instagram
Hindi
देखने में किसी हीरोइन से कम नहीं लगतीं अंजलि मर्चेंट
खूबसूरती में अंजलि अपनी छोटी बहन राधिका मर्चेंट से जरा भी कम नहीं हैं। देखने में अंजलि किसी हीरोइन से कम नहीं लगतीं।
Image credits: instagram
Hindi
2020 में अमन मजीठिया से हुई अंजलि मर्चेंट की शादी
राधिका की बहन अंजलि मर्चेंट की शादी 2020 में मजीठिया क्लोदिंग ब्रांड Vataly India के फाउंडर अमन मजीठिया से हुई है।
Image credits: instagram
Hindi
एक बच्चे की मां हैं अंजलि मर्चेंट
अंजलि और अमन की शादी गोवा में हुई थी। अब वो एक बेटे की मां हैं। अंजलि के पति भी बड़े बिजनेसमैन हैं। 2017 में उन्होंने फैशन इंडस्ट्री में Vataly की नींव रखी थी।
Image credits: instagram
Hindi
अंजलि ने लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस से किया MBA
35 साल की अंजलि मर्चेंट मजीठिया का जन्म 1989 में मुंबई में हुआ। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA की डिग्री ली।
Image credits: instagram
Hindi
अंजलि ने 2006 में की थी करियर की श़ुरुआत
अंजलि मर्चेंट ने करियर की शुरुआत 2006 में एक विज्ञापन कंपनी में बतौर इंटर्न की। इसके बाद उन्होंने कुछ सालों तक Merchk कंपनी में जॉब किया।
Image credits: instagram
Hindi
पापा वीरेन मर्चेंट की कंपनी में डायरेक्टर हैं अंजलि
अंजलि मर्चेंट फिलहाल अपने पापा वीरेन मर्चेंट की कंपनी एनकोर हेल्थकेयर में बतौर डायरेक्टर काम कर रही हैं। वो इस कंपनी में 2012 से जुड़ी हैं।