Hindi

इस लिपिस्टिक की कीमत में आ जाए करीब 12000 लेटेस्ट आईफोन, जानें Price

Hindi

लिपिस्टिक की डिमांड

महिलाएं मेकअप के लिए लिपिस्टिक का इस्तेमाल करती हैं। इसकी डिमांड पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। मार्केट में तरह-तरह की लिपिस्टिक आती हैं। लेकिन सबसे महंगी की कीमत करोड़ों में है।

Image credits: Freepik
Hindi

सबसे सस्ती लिपिस्टिक कितने में आती है

लिपिस्टिक की कीमत 10-20 रुपए से शुरू होती है। ब्रांड के हिसाब से इसकी कीमत बढ़ती जाती है, जो सबसे हाई ब्रांड तक करोड़ों की कीमत तक पहुंच जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

दुनिया की सबसे महंगी लिपिस्टिक कौन सी

कॉउचर ब्यूटी डायमंड लिपस्टिक ब्रांड की लिपिस्टिक दुनिया में सबसे महंगी मानी जाती है। एक लिपिस्टिक की कीमत 93 करोड़ रुपए में है।

Image credits: Freepik
Hindi

एक लिपिस्टिक में आ जाए 12 हजार आईफोन 15

आईफोन 15 के लो वैरिएंट की कीमत भारत में 79,900 रुपए चल रही है। इस हिसाब से कॉउचर ब्यूटी डायमंड लिपस्टिक की कीमत में करीब 11,639 यानी करीब 12 हजार आईफोन 15 आ जाए।

Image credits: Freepik
Hindi

दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लिपिस्टिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुएरलेन किसकिस गोल्ड एंड डायमंड लिपस्टिक दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लिपिस्टिक है, जिसकी कीमत 62,000 डॉलर यानी 51.06 लाख रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

न्यूयार्क फेमस ब्रांड की कीमत भी महंगी

बॉन्ड नंबर 9 न्यूयॉर्क का बेस्ट ब्रांड है। साल 2019 में लॉन्च ये ब्रांड कम ही समय में महिलाओं का फेवरटे बन गया है। इसके एक ट्यूब की कीमत 105 डॉलर यानी 8,703.49 रुपए है।

Image credits: pexels
Hindi

हजारों में आती है ये लिपिस्टिक

सिस्ले हाइड्रेटेड लंबे समय तक चलने वाली लिपस्टिक मानी जाती है। इस इटालियन ब्रांड की लिपिस्टिक खास तरह से बनाई जाती है। इसकी कीमत 60 डॉलर यानी करीब 4,000 रुपए है।

Image credits: pexels
Hindi

ला प्रेरी सेलुलर लक्स लिपस्टिक

नॉन स्टिकी और लॉन्ग लास्टिक लिपिस्टिक के लिए फेमस ला प्रेरी सेलुलर लक्स ब्रांड के एक लिपिस्टिक की कीमत 3,600 रुपए है।

Image Credits: social media