Hindi

इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को दें ये गिफ्ट, मिलेगी Financial Security

Hindi

19 अगस्त को है रक्षाबंधन

भाई-बहन के प्यार प्रतीक का त्योहार रक्षाबंधन19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस मौके पर आप अपनी बहन को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने वाले गिफ्ट दे सकते हैं। यहां देखें लिस्ट…

Image credits: Getty
Hindi

Gold Coin

गिफ्ट में सोने का सिक्का देना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ये आपकी बहन के लिए सुंदर और टिकाऊ उपहार हो सकता है, जो उनके बुरे वक्त में भी काम आएगा।

Image credits: Freepik@kristina_igumnova
Hindi

Mutual Fund

SIP के जरिए आप म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। इससे अच्छे रिटर्न भी मिल सकते हैं। ये गिफ्ट आपकी बहन के लिए परफेक्ट होगा। इससे आपकी बहन को पैसा कमाने में मदद मिलेगी।

Image credits: FREEPIK
Hindi

ETF

आप अपनी बहन को ETF शेयर भी गिफ्ट कर सकते हैं। इन्हें आप अपने ब्रोकरेज खाते से ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके ऑनलाइन गिफ्टिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Image credits: FREEPIK
Hindi

PPF - Public Provident Fund

PPF रक्षाबंधन के मौके पर बहन के लिए एक अच्छा गिफ्ट हो सकता है। इसमें हर महीने 500 रुपए जमा करने पर 15 साल में 1.6 लाख रुपए जमा होते है, जो आपके बहन के बुढ़ापे में सहारा बन सकता है।

Image credits: iSTOCK

Ambani फैमिली ने डिविडेंड से कमाए 3322 करोड़, जानें परिवार की सैलरी

17 अगस्त: रक्षाबंधन से ठीक पहले महंगा हुआ Gold, जानें कहां क्या दाम

रक्षाबंधन के दिन खुल रहा Interarch Building का IPO, जानें प्राइस बैंड

रक्षाबंधन से 2 दिन पहले सोना हुआ महंगा, जानें आपके शहर का Gold Rate