रक्षाबंधन के दिन खुल रहा Interarch Building का IPO, जानें प्राइस बैंड
Business News Aug 17 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
कब खुलेगा Interarch Building Products का IPO
Interarch Building Products का IPO सोमवार 19 अगस्त को ओपन होगा। इसके लिए निवेशक 21 अगस्त तक बोलियां लगा सकेंगे।
Image credits: freepik
Hindi
कितना है Interarch Building IPO का प्राइस बैंड
Interarch Building IPO के तहत कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 850 से 900 रुपए के बीच तय किया है।
Image credits: freepik
Hindi
कितने शेयरों के लिए कर सकते हैं अप्लाई
रिटेल इन्वेस्टर्स मिनिमम एक और मैक्सिमम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं। अगर आप अपर प्राइस बैंड 900 के हिसाब से 1 लॉट के लिए बोली लगाते हैं तो 14,400 रुपए इन्वेस्ट करने होंगे।
Image credits: freepik
Hindi
कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट
Interarch Building IPO के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त को होगा। 23 अगस्त को डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।
Image credits: freepik
Hindi
IPO के तहत कुल 6,669,852 शेयर्स बेचे जाएंगे
Interarch Building IPO के तहत 200 करोड़ के 22,22,222 नए शेयर इश्यू कर रही है। इसके अलावा ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 400.29 करोड़ के 4,447,630 शेयर बेचे जाएंगे।
Image credits: freepik
Hindi
किस कैटेगरी में कितना हिस्सा रिजर्व
IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है। वहीं, 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व रखा गया है।
Image credits: freepik
Hindi
कब होगी शेयरों की लिस्टिंग
Interarch Building IPO के शेयरों की लिस्टिंग 26 अगस्त को BSE और NSE पर एक साथ होगी।