Hindi

Orient Technologies IPO: जानें प्राइस बैंड से लिस्टिंग तक पूरी डिटेल

Hindi

कब खुल रहा Orient Technologies का IPO

Orient Technologies का IPO 21 अगस्त यानी बुधवार को ओपन हो रहा है। निवेशक इस आईपीओ में 23 अगस्त तक पैसा लगा सकेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है IPO का साइज

Orient Technologies के IPO के जरिये कंपनी 214.76 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के तहत 10,425,243 शेयर जारी किए जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

120 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी करेगी कंपनी

कंपनी इस इश्यू के तहत 120 करोड़ रुपए के 58,25,243 फ्रेश शेयर जारी करेगी। जबकि ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए निवेशक 94.76 करोड़ रुपए के 46,00,000 शेयर बेचेंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है प्राइस बैंड

कंपनी ने Orient Technologies के IPO का प्राइस बैंड 195 से 206 रुपए प्रति शेयर के बीच तय किया है। वहीं, लॉट साइज 72 शेयरों का है।

Image credits: freepik
Hindi

एक लॉट के लिए लगानी होगी 14,832 रुपए की बोली

यानी अगर कोई रिटेल निवेशक एक लॉट के लिए बोली लगाता है तो उसे अपर प्राइस बैंड 206 रुपए के हिसाब से 14,832 रुपए का निवेश करना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

रिटेल निवेशक खरीद सकेंगे अधिकतम 13 लॉट

रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 936 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके लिए उन्हें 1,92,816 रुपए का निवेश करना होगा।

Image credits: freepik
Hindi

किसके लिए इश्यू का कितना हिस्सा रिजर्व

आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा है। वहीं, 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

Image credits: freepik
Hindi

कब होगा शेयरों का अलॉटमेंट

Orient Technologies के आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 26 अगस्त को होगा। वहीं, निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 27 अगस्त को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

कब होगी शेयरों की लिस्टिंग

Orient Technologies के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर एक साथ 28 अगस्त को होगी।

Image credits: freepik

1 साल पहले महज 75 रुपए था शेयर का दाम, अब पहुंचा ₹3100 पार

जम्मू-कश्मीर की इन 5 चीजों की दुनिया दीवानी, एक तो रॉयल्टी की निशानी

इन 10 शेयरों में तो नहीं लगा आपका पैसा! एक तो 7% से ज्यादा टूटा

₹305 Cr के ऑर्डर के बाद रॉकेट बना डिफेंस स्टॉक, झूम उठे निवेशक