शुक्रवार, 16 अगस्त को पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद इसके शेयरों में 5% का अपर सर्किट लग गया। इसके शेयर 2 बजे तक 1,208.35 रुपए के लेवल पर हैं।
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, पारस डिफेंस कंपनी को बुधवार लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T) से 305 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है।
पारस डिफेंस को L&T के क्लोज-इन वेपन सिस्टम (CIWS) प्रोग्राम के लिए 244 साइट 25HD Electro-Optics सिस्टम बनाने और सप्लाई का कॉन्टैक्ट मिला है, जिसे 47 महीने में डिलीवर करना है।
CIWS में एयर डिफेंस गन, ट्रैकिंग रडार, कमांड, कंट्रोल शेल्टर से जुड़ा सर्च रडार, सिमुलेटर, संचार उपकरण आते हैं, जो मानव रहित कम उड़ान वाले, हवाई खतरों से संपत्तियों की रक्षा करेंगे
पारस डिफेंस स्टॉक (Paras Defence Stock) ने पिछले एक साल में ही अपने निवेशकों को करीब 80% का रिटर्न दिया है। इस साल ही शेयर अब तक 60% तक उछला है।
पिछले 6 महीने में पारस डिफेंस के शेयर ने 66%, 3 महीने में 67% का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में शेयर 13% और एक हफ्ते में 1.44% तक गिरा है। शुक्रवार को इसमें तेजी है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।