Hindi

₹305 Cr के ऑर्डर के बाद रॉकेट बना डिफेंस स्टॉक, झूम उठे निवेशक

Hindi

Paras Defence Share

शुक्रवार, 16 अगस्त को पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद इसके शेयरों में 5% का अपर सर्किट लग गया। इसके शेयर 2 बजे तक 1,208.35 रुपए के लेवल पर हैं।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

पारस डिफेंस को कहां से मिला ऑर्डर

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, पारस डिफेंस कंपनी को बुधवार लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T) से 305 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

Paras Defence को क्या ऑर्डर मिला है

पारस डिफेंस को L&T के क्लोज-इन वेपन सिस्टम (CIWS) प्रोग्राम के लिए 244 साइट 25HD Electro-Optics सिस्टम बनाने और सप्लाई का कॉन्टैक्ट मिला है, जिसे 47 महीने में डिलीवर करना है।

Image credits: Freepik
Hindi

पारस डिफेंस को मिला क्लोज-इन वेपन सिस्टम क्या है

CIWS में एयर डिफेंस गन, ट्रैकिंग रडार, कमांड, कंट्रोल शेल्टर से जुड़ा सर्च रडार, सिमुलेटर, संचार उपकरण आते हैं, जो मानव रहित कम उड़ान वाले, हवाई खतरों से संपत्तियों की रक्षा करेंगे

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

पारस डिफेंस शेयर 1 साल का रिटर्न

पारस डिफेंस स्टॉक (Paras Defence Stock) ने पिछले एक साल में ही अपने निवेशकों को करीब 80% का रिटर्न दिया है। इस साल ही शेयर अब तक 60% तक उछला है।

Image credits: Getty
Hindi

Paras Defence Stock का इस साल का रिटर्न

पिछले 6 महीने में पारस डिफेंस के शेयर ने 66%, 3 महीने में 67% का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में शेयर 13% और एक हफ्ते में 1.44% तक गिरा है। शुक्रवार को इसमें तेजी है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

Ola Electric का शेयर 20% उछला, जानें क्यों रॉकेट बना Stock

किसानों का 5,644 करोड़ कर्ज होगा माफ, जानें किसे कितना फायदा

वर्ल्ड के टॉप 10 शेयर बाजार : भारत में है BSE तो लंदन का नाम है LSE

16 August : सोना खरीदने का है प्लान? जान लें आज क्या है 22-24K का दाम