₹305 Cr के ऑर्डर के बाद रॉकेट बना डिफेंस स्टॉक, झूम उठे निवेशक
Business News Aug 16 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
Paras Defence Share
शुक्रवार, 16 अगस्त को पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद इसके शेयरों में 5% का अपर सर्किट लग गया। इसके शेयर 2 बजे तक 1,208.35 रुपए के लेवल पर हैं।
Image credits: Freepik@jorfer
Hindi
पारस डिफेंस को कहां से मिला ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, पारस डिफेंस कंपनी को बुधवार लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (L&T) से 305 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है।
Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi
Paras Defence को क्या ऑर्डर मिला है
पारस डिफेंस को L&T के क्लोज-इन वेपन सिस्टम (CIWS) प्रोग्राम के लिए 244 साइट 25HD Electro-Optics सिस्टम बनाने और सप्लाई का कॉन्टैक्ट मिला है, जिसे 47 महीने में डिलीवर करना है।
Image credits: Freepik
Hindi
पारस डिफेंस को मिला क्लोज-इन वेपन सिस्टम क्या है
CIWS में एयर डिफेंस गन, ट्रैकिंग रडार, कमांड, कंट्रोल शेल्टर से जुड़ा सर्च रडार, सिमुलेटर, संचार उपकरण आते हैं, जो मानव रहित कम उड़ान वाले, हवाई खतरों से संपत्तियों की रक्षा करेंगे
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
पारस डिफेंस शेयर 1 साल का रिटर्न
पारस डिफेंस स्टॉक (Paras Defence Stock) ने पिछले एक साल में ही अपने निवेशकों को करीब 80% का रिटर्न दिया है। इस साल ही शेयर अब तक 60% तक उछला है।
Image credits: Getty
Hindi
Paras Defence Stock का इस साल का रिटर्न
पिछले 6 महीने में पारस डिफेंस के शेयर ने 66%, 3 महीने में 67% का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में शेयर 13% और एक हफ्ते में 1.44% तक गिरा है। शुक्रवार को इसमें तेजी है।
Image credits: Getty
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।