ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 15 अगस्त को अपनी ई-बाइक Roadster के तीन मॉडल लॉन्च किए हैं। इसके अगले ही दिन कंपनी का शेयर 20% उछल गया।
Ola Electric का शेयर फिलहाल 22 रुपए की तेजी के साथ 133.08 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इस पर अपर सर्किट लग चुका है।
Ola Electric का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से अब तक 73 प्रतिशत उछल चुका है। स्टॉक का इश्यू प्राइस 76 रुपए था।
Ola Electric के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी की नई ई-बाइक्स की लॉन्चिंग है। इसके अलावा HSBC ने इसके शेयर को Buy रेटिंग देते हुए 140 रुपए का टारेगट दिया है।
वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी को 347 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। हालांकि, इसके बावजूद इसके शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
Ola Electric का शेयर मार्केट में 9 अगस्त को 15 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुए। तब से अब तक ये लगभग दोगुना रिटर्न देने के करीब है।
फिलहाल Ola Electric का मार्केट कैप 58,699 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।