Hindi

Ola Electric का शेयर 20% उछला, जानें क्यों रॉकेट बना Stock

Hindi

15 अगस्त को ही कंपनी ने लॉन्च की ई-बाइक Roadster

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने 15 अगस्त को अपनी ई-बाइक Roadster के तीन मॉडल लॉन्च किए हैं। इसके अगले ही दिन कंपनी का शेयर 20% उछल गया।

Image credits: iSTOCK
Hindi

एक ही दिन में 22 रुपए उछला Ola Electric का शेयर

Ola Electric का शेयर फिलहाल 22 रुपए की तेजी के साथ 133.08 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इस पर अपर सर्किट लग चुका है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

IPO प्राइस से 73% बढ़ चुका स्टॉक

Ola Electric का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से अब तक 73 प्रतिशत उछल चुका है। स्टॉक का इश्यू प्राइस 76 रुपए था।

Image credits: iSTOCK
Hindi

Ola Electric के शेयर में क्यों आई तेजी

Ola Electric के शेयर में तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी की नई ई-बाइक्स की लॉन्चिंग है। इसके अलावा HSBC ने इसके शेयर को Buy रेटिंग देते हुए 140 रुपए का टारेगट दिया है।

Image credits: Freepik@KSerg
Hindi

घाटे के बाद भी कुलांचे भर रहा Ola Electric का शेयर

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी को 347 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। हालांकि, इसके बावजूद इसके शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

जानें कब हुई Ola Electric की लिस्टिंग

Ola Electric का शेयर मार्केट में 9 अगस्त को 15 प्रतिशत प्रीमियम पर लिस्ट हुए। तब से अब तक ये लगभग दोगुना रिटर्न देने के करीब है।

Image credits: Freepik@art-pik
Hindi

जानें कितना है Ola Electric का मार्केट कैप

फिलहाल Ola Electric का मार्केट कैप 58,699 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है।

Image Credits: Freepik@shashikasameeraj