सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया लिमिटेड के शेयर ने पिछले 11 महीने में निवेशकों की रकम बढ़ाकर तीन गुना कर दी है। इस स्टॉक की लिस्टिंग पिछले साल सितंबर में हुई थी।
रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया का शेयर लिस्टिंग के बाद से ही रॉकेट की रफ्तार से दौड़ रहा है।
यानी जिन निवेशकों ने शुरुआत में इस स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाकर अब तक होल्ड किए होंगे, उनकी रकम बढ़कर 3 लाख रुपए हो चुकी है।
सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया का आईपीओ सितंबर, 2023 में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 366-385 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
BSE-NSE पर सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग 27 सितंबर को हुई थी। लिस्टिंग पर ही इसने इन्वेस्टर्स को 15% से ज्यादा का रिटर्न दिया था।
स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने के बाद इस स्टॉक ने दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की की। लिस्टिंग वाले दिन ये शेयर 458 पर था। वहीं, 14 अगस्त 2024 को ये 1490 रुपये पर पहुंच चुका है।
सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 1575 रुपए जबकि 52 वीक लो लेवल 385 रुपए है।
सिग्नेचर ग्लोबल इंडिया का मार्केट कैप फिलहाल 20,944 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है।