Hindi

पैसों की टेंशन से चाहिए आजादी तो खरीदकर रख लें 8 STOCKS !

Hindi

1. Zomato

जोमैटो स्टॉक्स 83 परसेंट का हाई रेवेन्यू बनाया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 180 परसेंट का जोरदार रिटर्न दिया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

2. Blue Star

ब्लू स्टार का मार्केट कैप 35,236 करोड़ रुपए पहुंच गया है। तीन सालों में इस शेयर ने सालाना आधार पर 61% का रिटर्न दिया है। अभी 70 गुना के P/E पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

3. Indian Hotels

Indian Hotels के स्टॉक ने पिछले तीन सालों में 50% से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है। हालांकि, इंडियन होटल्स 67x के P/E पर अभी कारोबार कर रहा है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

4. M&M

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर ने पिछले तीन सालों में निवेशकों को 50% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यह P/E 30 गुना पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

5. अडानी पोर्ट्स एंड SEZ

अडानी ग्रुप के इस शेयर का स्टॉक मार्केट कैप 320,445 करोड़ रुपए है। लगातार तीन सालों से इस शेयर ने 28.17 परसेंट का रिटर्न दिया है। यह 35x के P/E पर ट्रेडिंग कर रहा है।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

6. Titan

टाइटन कंपनी के स्टॉक का मार्केट कैप 300,386 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इस शेयर ने लगातार तीन सालों से 22.54 परसेंट का रिटर्न दिया है। यह 86x के P/E पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

7. Reliance Industries

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,980,644 करोड़ रुपए हैं। तीन सालों से सालाना आधार पर इस शेयर ने 10.90% का रिटर्न दिया है। अभी 28x के P/E पर ट्रेडिंग कर रहा है।

Image credits: Freepik@Chano_1_Na
Hindi

8. Bajaj Finance

कम लागत वाली EMI पर फ्रिज-टीवी लेने की बात होने पर पहला नाम बजाज फाइनेंस का आता है। इसकी सालाना स्टॉक बढ़ोतरी 2% और प्राइस टू अर्निंग 27x है। अभी 5x प्राइस टू बुक रेशियो पर है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: iSTOCK