जोमैटो स्टॉक्स 83 परसेंट का हाई रेवेन्यू बनाया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 180 परसेंट का जोरदार रिटर्न दिया है।
ब्लू स्टार का मार्केट कैप 35,236 करोड़ रुपए पहुंच गया है। तीन सालों में इस शेयर ने सालाना आधार पर 61% का रिटर्न दिया है। अभी 70 गुना के P/E पर कारोबार कर रहा है।
Indian Hotels के स्टॉक ने पिछले तीन सालों में 50% से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है। हालांकि, इंडियन होटल्स 67x के P/E पर अभी कारोबार कर रहा है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर ने पिछले तीन सालों में निवेशकों को 50% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यह P/E 30 गुना पर कारोबार कर रहा है।
अडानी ग्रुप के इस शेयर का स्टॉक मार्केट कैप 320,445 करोड़ रुपए है। लगातार तीन सालों से इस शेयर ने 28.17 परसेंट का रिटर्न दिया है। यह 35x के P/E पर ट्रेडिंग कर रहा है।
टाइटन कंपनी के स्टॉक का मार्केट कैप 300,386 करोड़ रुपए पहुंच गया है। इस शेयर ने लगातार तीन सालों से 22.54 परसेंट का रिटर्न दिया है। यह 86x के P/E पर कारोबार कर रहा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 1,980,644 करोड़ रुपए हैं। तीन सालों से सालाना आधार पर इस शेयर ने 10.90% का रिटर्न दिया है। अभी 28x के P/E पर ट्रेडिंग कर रहा है।
कम लागत वाली EMI पर फ्रिज-टीवी लेने की बात होने पर पहला नाम बजाज फाइनेंस का आता है। इसकी सालाना स्टॉक बढ़ोतरी 2% और प्राइस टू अर्निंग 27x है। अभी 5x प्राइस टू बुक रेशियो पर है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।