16% डिस्काउंट पर पाएं Hindustan Zinc का शेयर, जानें कितने में मिलेगा 1
Business News Aug 15 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Getty
Hindi
निवेशकों को सस्ते रेट पर मिलेंगे Hindustan Zinc के शेयर
अनिल अग्रवाल की कंपनी Hindustan Zinc के शेयर निवेशकों को सस्ते रेट पर मिलेंगे। कंपनी निवेशकों को मौजूदा कीमत से 16% डिस्काउंट पर ये शेयर बेच रही है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
कब खुलेगा Hindustan Zinc का OFS
Hindustan Zinc का OFS शुक्रवार 16 अगस्त से ओपन हो रहा है, जो 19 अगस्त तक खुला रहेगा।
Image credits: iSTOCK
Hindi
OFS में किस रेट पर मिलेगा Hindustan Zinc का शेयर
Hindustan Zinc ने ऑफर फॉर सेल के जरिये शेयर का फ्लोर प्राइस 486 रुपए तय किया है।
Image credits: Freepik@KSerg
Hindi
OFS के जरिये 11 करोड़ की जगह 16 करोड़ शेयर्स बेचेगी कंपनी
बता दें कि हिंदुस्तान जिंक ऑफर फॉर सेल के जरिए अब 11 करोड़ की जगह 16 करोड़ शेयर्स बेचेगी।
Image credits: iSTOCK
Hindi
OFS के जरिये 2 चरणों में हिस्सेदारी बेचेगी Hindustan Zinc
हिंदुस्तान जिंक OFS के जरिये अपनी हिस्सेदारी को 2 चरणों में बेचेगी। 16 अगस्त को कंपनी 1.22 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी, जिसमें 5.14 करोड़ शेयर्स हैं। इन्हें NII को बेचा जाएगा।
Image credits: iSTOCK
Hindi
वेदांता के पास हिंदुस्तान जिंक की 64.92% हिस्सेदारी
वहीं, 19 अगस्त को सिर्फ नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स को हिस्सेदारी बेची जाएगी। बता दें कि वेदांता के पास हिंदुस्तान जिंक में कुल 64.92% हिस्सेदारी है। वहीं, सरकार के पास 29.54% हिस्सा है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
गिरावट के साथ बंद हुआ हिंदुस्तान जिंक का शेयर
बता दें कि हिंदुस्तान जिंक का शेयर बुधवार 14 अगस्त को 1.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 571.75 रुपए पर क्लोज हुआ।
Image credits: iSTOCK
Hindi
हिंदुस्तान जिंक के शेयर का 52 वीक हाई एंड लो लेवल
हिंदुस्तान जिंक के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 807.70 रुपए है, जबकि लो लेवल 284.60 रुपए है।
Image credits: iSTOCK
Hindi
2.41 लाख करोड़ है Hindustan Zinc का मार्केट कैप
वहीं, Hindustan Zinc का कुल मार्केट कैप फिलहाल 2,41,582 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।