Hindi

16% डिस्काउंट पर पाएं Hindustan Zinc का शेयर, जानें कितने में मिलेगा 1

Hindi

निवेशकों को सस्ते रेट पर मिलेंगे Hindustan Zinc के शेयर

अनिल अग्रवाल की कंपनी Hindustan Zinc के शेयर निवेशकों को सस्ते रेट पर मिलेंगे। कंपनी निवेशकों को मौजूदा कीमत से 16% डिस्काउंट पर ये शेयर बेच रही है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

कब खुलेगा Hindustan Zinc का OFS

Hindustan Zinc का OFS शुक्रवार 16 अगस्त से ओपन हो रहा है, जो 19 अगस्त तक खुला रहेगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

OFS में किस रेट पर मिलेगा Hindustan Zinc का शेयर

Hindustan Zinc ने ऑफर फॉर सेल के जरिये शेयर का फ्लोर प्राइस 486 रुपए तय किया है।

Image credits: Freepik@KSerg
Hindi

OFS के जरिये 11 करोड़ की जगह 16 करोड़ शेयर्स बेचेगी कंपनी

बता दें कि हिंदुस्तान जिंक ऑफर फॉर सेल के जरिए अब 11 करोड़ की जगह 16 करोड़ शेयर्स बेचेगी।

Image credits: iSTOCK
Hindi

OFS के जरिये 2 चरणों में हिस्सेदारी बेचेगी Hindustan Zinc

हिंदुस्तान जिंक OFS के जरिये अपनी हिस्सेदारी को 2 चरणों में बेचेगी। 16 अगस्त को कंपनी 1.22 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी, जिसमें 5.14 करोड़ शेयर्स हैं। इन्हें NII को बेचा जाएगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

वेदांता के पास हिंदुस्तान जिंक की 64.92% हिस्सेदारी

वहीं, 19 अगस्त को सिर्फ नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स को हिस्सेदारी बेची जाएगी। बता दें कि वेदांता के पास हिंदुस्तान जिंक में कुल 64.92% हिस्सेदारी है। वहीं, सरकार के पास 29.54% हिस्सा है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

गिरावट के साथ बंद हुआ हिंदुस्तान जिंक का शेयर

बता दें कि हिंदुस्तान जिंक का शेयर बुधवार 14 अगस्त को 1.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 571.75 रुपए पर क्लोज हुआ।

Image credits: iSTOCK
Hindi

हिंदुस्तान जिंक के शेयर का 52 वीक हाई एंड लो लेवल

हिंदुस्तान जिंक के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 807.70 रुपए है, जबकि लो लेवल 284.60 रुपए है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

2.41 लाख करोड़ है Hindustan Zinc का मार्केट कैप

वहीं, Hindustan Zinc का कुल मार्केट कैप फिलहाल 2,41,582 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।

Image credits: freepik

100-200 नहीं इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया 10454% का रिटर्न, जानें Price

85 पैसे वाले शेयर का कमाल, सालभर में ही दिया 4900% का जोरदार रिटर्न

मर चुका इंसान भी बेच रहे चीनी चोर, हड्डी-पसली तक नहीं छोड़ रहे !

Paytm का शेयर बना रॉकेट, इन 10 स्टॉक्स ने भी भरी निवेशकों की झोली