अनिल अग्रवाल की कंपनी Hindustan Zinc के शेयर निवेशकों को सस्ते रेट पर मिलेंगे। कंपनी निवेशकों को मौजूदा कीमत से 16% डिस्काउंट पर ये शेयर बेच रही है।
Hindustan Zinc का OFS शुक्रवार 16 अगस्त से ओपन हो रहा है, जो 19 अगस्त तक खुला रहेगा।
Hindustan Zinc ने ऑफर फॉर सेल के जरिये शेयर का फ्लोर प्राइस 486 रुपए तय किया है।
बता दें कि हिंदुस्तान जिंक ऑफर फॉर सेल के जरिए अब 11 करोड़ की जगह 16 करोड़ शेयर्स बेचेगी।
हिंदुस्तान जिंक OFS के जरिये अपनी हिस्सेदारी को 2 चरणों में बेचेगी। 16 अगस्त को कंपनी 1.22 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी, जिसमें 5.14 करोड़ शेयर्स हैं। इन्हें NII को बेचा जाएगा।
वहीं, 19 अगस्त को सिर्फ नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स को हिस्सेदारी बेची जाएगी। बता दें कि वेदांता के पास हिंदुस्तान जिंक में कुल 64.92% हिस्सेदारी है। वहीं, सरकार के पास 29.54% हिस्सा है।
बता दें कि हिंदुस्तान जिंक का शेयर बुधवार 14 अगस्त को 1.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 571.75 रुपए पर क्लोज हुआ।
हिंदुस्तान जिंक के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 807.70 रुपए है, जबकि लो लेवल 284.60 रुपए है।
वहीं, Hindustan Zinc का कुल मार्केट कैप फिलहाल 2,41,582 करोड़ रुपए है। कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।