Hindi

85 पैसे वाले शेयर का कमाल, सालभर में ही दिया 4900% का जोरदार रिटर्न

Hindi

Viceroy Hotels Ltd share

वायसराय होटल्स लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों की चांदी कर दी है। सालभर में ही इस शेयर ने 4900% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

वायसराय होटल्स लिमिटेड के शेयर की कीमत

वायसराय होटल्स लिमिटेड के स्टॉक की कीमत बुधवार को बाजार बंद होने पर 118.02 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। एक साल पहले इस शेयर की कीमत 2 रुपए थी।

Image credits: Getty
Hindi

वायसराय होटल्स लिमिटेड के शेयर का रिटर्न

सालभर में Viceroy Hotels Ltd शेयर ने 4900% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। मतलब अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसके 59 लाख रुपए हो गए होते।

Image credits: Freepik
Hindi

कभी 85 पैसे पर था शेयर

Viceroy Hotels Ltd share चार साल में 85 पैसे पर था, जहां से बढ़कर आज 118 रुपए पर पहुंच गया है। इस दौरान 13900% का तगड़ा रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

Viceroy Hotels Ltd share का परफॉर्मेंस

वायसराय होटल्स लिमिटेड के शेयर ने पिछले 6 महीने में ही करीब 200% तक का जबरदस्त रिटर्न दिया है। अभी भी मार्केट एक्सपर्ट्स को इससे काफी उम्मीदें हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आज शेयर बाजार का हाल

बुधवार, 14 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 150 अंकों की बढ़त के साथ 79,065 के लेवल पर बंद हुआ। निफ्टी 4 अंक की तेजी के साथ 24,143 के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

मर चुका इंसान भी बेच रहे चीनी चोर, हड्डी-पसली तक नहीं छोड़ रहे !

Paytm का शेयर बना रॉकेट, इन 10 स्टॉक्स ने भी भरी निवेशकों की झोली

नीरज चोपड़ा, मनु भाकर को मिले इनाम पर कितना Tax लेगी सरकार

14 August : दिल्ली में सोना महंगा, जानें यूपी-बिहार में आज का Gold रेट