Hindi

नीरज चोपड़ा, मनु भाकर को मिले इनाम पर कितना Tax लेगी सरकार

Hindi

फ्रांस सरकार ओलंपिक मेडलिस्ट से टैक्स लेती है

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्रेंच ओलंपिक मेडलिस्ट को उनकी सरकार गोल्ड के लिए 80,000 यूरो, सिल्वर के लिए 40,000 यूरो, ब्रॉन्ज के लिए 20,000 यूरो देगी लेकिन उनमें से टैक्स भी कटेगा।

Image credits: Our own
Hindi

क्या भारत में ओलंपिक मेडलिस्ट के गिफ्ट पर टैक्स लगता है

भारतीय एथलिट्स को जो कैश और गिफ्ट मिलते हैं, वो पूरी तरह टैक्स फ्री होते हैं, मतलब उन्हें अपने उपहारों पर किसी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ता है।

Image credits: Freepik
Hindi

भारत में खिलाड़ियों का इनाम टैक्स फ्री

CBDT ने 2014 की साफ किया था कि केंद्र या राज्य सरकारों से ओलंपिक, राष्ट्रमंडल या एशियाई खेलों के मेडल जीतने वालों को दिए गए पुरस्कार आयकर अधिनियम धारा 10 (17A) के तहत छूट मिला है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

मनु भाकर और सरबजीत सिंह पर इनाम की बौछार

पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर और सरबजीत सिंह को युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की पुरस्कार योजना में 30 लाख और 22.5 लाख रुपए मिलेगा, जो टैक्स फ्री होगा।

Image credits: Our own
Hindi

भारतीय हॉकी टीम का इनाम भी टैक्स फ्री

पंजाब और ओडिशा सरकारों से भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक में मेडल जीतने पर पुरस्कार देने की घोषणा की है, जो पूरी तरह टैक्स फ्री होगी। नीरज चोपड़ा को मिलने वाले पुरस्कार भी टैक्स फ्री।

Image credits: Freepik
Hindi

अभिनव बिंद्रा का इनाम था टैक्स फ्री

2018 में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने फैसला सुनाया कि पहले व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट शूटर अभिनव बिंद्रा को मिले 96 करोड़ रुपए टैक्स फ्री हैं, क्योंकि ये इनाम सरकार से मिले थे।

Image credits: Instagram
Hindi

सरकार के कैश और गिफ्ट पर नहीं लगता टैक्स

आयकर अधिनियम के अनुसार, सरकार या किसी सरकारी संस्था से मिले गिफ्ट्स टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं। फिर चाहे वे कैश हो, गाड़ी, घर या कोई अन्य चीज।

Image Credits: Freepik