Hindi

जानें कहां से आता है Ambani फैमिली का किराना! क्या है सच्चाई

Hindi

आखिर कहां से आता होगा अंबानी फैमिली का किराना?

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर किराने का सामान आखिर कहां से आता होगा। कभी न कभी ये सवाल लोगों के जेहन में आता तो जरूर होगा।

Image credits: Getty
Hindi

ब्लॉगर का दावा- 'फूड स्क्वायर' से आता है अंबानी के घर किराना

दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हमजा ने मुंबई के सबसे महंगे सुपरमार्केट 'फूड स्क्वायर' का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कहते हैं- अंबानी के घर का राशन भी यहीं से आता है।

Image credits: Getty
Hindi

1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका हमजा का वीडियो

हमजा का ये वीडियो कुछ दिनों में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अब तक इसे करीब 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram/walkwithhamza
Hindi

बॉलीवुड के कई सेलेब्स यहीं से खरीदते हैं किराना

अंबानी परिवार 'फूड स्क्वायर' से ही किराने का सामान खरीदता है, इसका कोई ऑफिशियल सोर्स नहीं है। लेकिन दिशा पाटनी समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स यहां सामान खरीदते नजर आ चुके हैं।

Image credits: Instagram/walkwithhamza
Hindi

देश का सबसे महंगा सुपरमार्केट है 'फूड स्क्वायर'

'फूड स्क्वायर' न सिर्फ मुंबई बल्कि पूरे भारत में सबसे महंगे सुपरमार्केट में से एक है। फूड स्क्वायर की वेबसाइट के मुताबिक, ये स्टोर लिंकिंग रोड पर 25000 स्क्वेयर फीट में फैला है।

Image credits: Instagram/walkwithhamza
Hindi

क्यों इतने महंगे हैं फूड स्क्वेयर के प्रोडक्ट्स

फूड स्क्वेयर में प्रोडक्ट्स के इतना महंगा होने की सबसे बड़ी वजह ये है कि यहां मिलने वाला ज्यादातर सामान इम्पोर्टेड होता है। साथ ही किराने के सामान की क्वालिटी काफी अच्छी होती है।

Image credits: Getty
Hindi

कौन है हमजा खान

हमजा खान दिल्ली के फूड ब्लॉगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 42.1 हजार फॉलोअर हैं। उनकी हर एक पोस्ट पर एवरेज लाइक 3088 हैं।

Image credits: Instagram/walkwithhamza

शेख हसीना के जाते ही बर्बादी की राह पर बांग्लादेश! 8 पॉइंट्स में समझें

दोपहर बाद अचानक धड़ाम हुए ये 10 शेयर, एक तो 15% से ज्यादा टूटा

जमकर होगी कमाई, मिलेगा धांसू रिटर्न, इन डिफेंस स्टॉक्स में बन रहा मौका

Top Gainers: गिरे बाजार में भी रॉकेट बने ये 10 शेयर, 1 तो 13% उछला