Hindi

जमकर होगी कमाई, मिलेगा धांसू रिटर्न, इन डिफेंस स्टॉक्स में बन रहा मौका

Hindi

1. Bharat Dynamics Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने भारत डायनेमिक्‍स के शेयर पर बाय की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,745 रुपए दिया है। 12 अगस्‍त को शेयर 1,343 रुपए पर बंद हुआ है।

Image credits: Freepik
Hindi

भारत डायनेमिक्‍स शेयर का परफॉर्मेंस

पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 138 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। इस साल 2024 में ही अब तक 55 फीसदी का मुनाफा करा चुका है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

Bharat Dynamics क्यों खरीदें

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि सप्‍लाई चेन की समस्या आने से परफॉर्मेंस पर असर पड़ा है लेकिन लॉन्‍ग-टर्म के लिए शेयर का आउटलुक जबरदस्त है। FY25 में रेवेन्‍यू ग्रोथ 30–35% का अनुमान है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

2. Dynamatic Technologies Share Price Target

ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने डायनमेटिक टेक्‍नोलॉजीज के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 10,250 रुपए दिया है। 12 अगस्‍त को 6,857 के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: iSTOCK
Hindi

डायनमेटिक टेक्‍नोलॉजी शेयर का परफॉर्मेंस

डायनमेटिक टेक्‍नोलॉजी के शेयर ने पिछले एक साल में 75 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। इस साल 2024 में अब तक शेयर ने 35% का रिटर्न दिया है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

Dynamatic Technologies शेयर क्यों खरीदें

ब्रोकरेज का कहना है कि ग्‍लोबल एयरोस्‍पेस सप्‍लाई चेन में समस्याओं की वजह से थोड़ा चैलेंज आ सकता है लेकिन कंपनी की रेवेन्यू में इजाफा हो सकता है, क्योंकि नए कॉन्‍ट्रैक्‍ट मिले हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

Azad Engineering Share Price Target

ICICI सिक्योरिटीज ने आजाद इंजीनियरिंग शेयर में बाय की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,450 रुपए दिया है। 12 अगस्‍त को शेयर 1,659 रुपए पर बंद हुआ है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

आजाद इंजीनियरिंग शेयर का परफॉर्मेंस

आजाद इंजीनियरिंग शेयर ने पिछले एक साल में करीब 145 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है। इस साल 2024 में अब तक शेयर 140 फीसदी रिटर्न दे चुका है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

आजाद इंजीनियरिंग शेयर क्यों खरीदें

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 30% बढ़ा है। कंपनी की ऑर्डर बुक दमदार है। आगे भी नए कस्टमर्स जोड़ेगी। ऐसे में कंपनी की आय ज्यादा रह सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: iSTOCK

Top Gainers: गिरे बाजार में भी रॉकेट बने ये 10 शेयर, 1 तो 13% उछला

रिटर्न मशीन हैं 10 STOCKS, 1 साल में बना देंगे मालामाल !

Gold Price : दिल्ली-मुंबई समेत 10 बड़े शहरों में आज क्या है गोल्ड रेट

धड़ाधड़ चाहिए रिटर्न तो खरीदकर रख लें रेलवे के 5 STOCKS