ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने रेलवे PSU रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 650 से 715 रुपए और स्टॉपलॉस 500 रुपए दिया है।
सोमवार को सबसे ज्यादा फोकस में RVNL स्टॉक रहा। आज यह शेयर 11% उछाल के साथ 576 रुपए पर बंद हुआ है। इंट्राडे पर 583 रुपए पर भाव आ गया है।
ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 230 से 250 रुपए और स्टॉप लॉस 168 रुपए का दिया है।
आज 12 अगस्त को आईआरएफसी के शेयर में 2.34% की तेजी आई और यह स्टॉक 184 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने रेलवे स्टॉक इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) का शेयर पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। 330 से 380 टारगेट प्राइस के साथ स्टॉपलॉस 245 रुपए बताया है
सोमवार, 12 अगस्त को Ircon International का शेयर बाजार बंद होने पर 2.42% की उछाल के साथ 271 रुपए पर बंद हुआ है।
रेलवे स्टॉक रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (RAILTEL) के शेयर पर भी प्रभुदास लीलाधर बुलिश हैं। इस शेयर को 555-620 रुपए टारगेट के साथ 430 रुपए के स्टॉपलॉस पर खरीदने की सलाह दी है।
ब्रोकरेज हाउस ने Titagarh Rail Systems का शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1740-1890 रुपए दिया है, जबकि स्टॉपलॉस 1,270 रुपए बताया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।