धड़ाधड़ चाहिए रिटर्न तो खरीदकर रख लें रेलवे के 5 STOCKS
Business News Aug 12 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
1.RVNL Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने रेलवे PSU रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 650 से 715 रुपए और स्टॉपलॉस 500 रुपए दिया है।
Image credits: Freepik
Hindi
RVNL Share
सोमवार को सबसे ज्यादा फोकस में RVNL स्टॉक रहा। आज यह शेयर 11% उछाल के साथ 576 रुपए पर बंद हुआ है। इंट्राडे पर 583 रुपए पर भाव आ गया है।
Image credits: Pexels
Hindi
2. IRFC Share Price Target
ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 230 से 250 रुपए और स्टॉप लॉस 168 रुपए का दिया है।
Image credits: Pexels
Hindi
IRFC Share
आज 12 अगस्त को आईआरएफसी के शेयर में 2.34% की तेजी आई और यह स्टॉक 184 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है।
Image credits: Pexels
Hindi
3. IRCON Share Price Target
ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने रेलवे स्टॉक इरकॉन इंटरनेशनल (IRCON International) का शेयर पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। 330 से 380 टारगेट प्राइस के साथ स्टॉपलॉस 245 रुपए बताया है
Image credits: Pexels
Hindi
IRCON Share
सोमवार, 12 अगस्त को Ircon International का शेयर बाजार बंद होने पर 2.42% की उछाल के साथ 271 रुपए पर बंद हुआ है।
Image credits: Pexels
Hindi
4. RAILTEL Share Price Target
रेलवे स्टॉक रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (RAILTEL) के शेयर पर भी प्रभुदास लीलाधर बुलिश हैं। इस शेयर को 555-620 रुपए टारगेट के साथ 430 रुपए के स्टॉपलॉस पर खरीदने की सलाह दी है।
Image credits: Pexels
Hindi
5. Titagarh Rail Systems Share Price Target
ब्रोकरेज हाउस ने Titagarh Rail Systems का शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1740-1890 रुपए दिया है, जबकि स्टॉपलॉस 1,270 रुपए बताया है।
Image credits: Pexels
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।