हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की नई रिपोर्ट में SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) पर आरोप लगाए गए हैं। पिछले साल अडानी ग्रुप को इस रिपोर्ट ने लपेटा था।
हिंडनबर्ग रिसर्च अमेरिका की एक शॉर्ट सेलर रिसर्च कंपनी है। इसका नाम कॉमर्शियल प्लेन 'हिंडनबर्ग एयरशिप' पर रखा गया, जो 6 मई 1937 को न्यू जर्सी में ब्लास्ट हो गया। 35 लोग मारे गए।
1937 में जर्मनी में हिटलर राज था। तब सबसे बड़ा कॉमर्शियल प्लेन LZ 129 Hindenburg बनाया गया, जो हादसे का शिकार हुआ। रिपोर्ट ने बताया, उसमें मौजूद हाइड्रोजन गुब्बारों से हादसा हुआ।
हिंडनबर्ग रिसर्च शेयर बाजार में गोलमाल पर नजर रखती है। कंपनी का दावा है कि वह व्हिसल-ब्लोअर की तरह है। उसका मकसद शेयर बाजार में वित्तीय हादसे से लोगों को बचाना है।
हिंडनबर्ग रिसर्च 2017 में नाथन एंडरसन ने बनाया। अमेरिका की कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी से पढ़ने के बाद डाटा फर्म में काम करते थे, जहां से उन्होंने खुद का फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च शुरू किया।
नाथन एंडरसन की लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि इजराइल में एंबुलेंस ड्राइवर का काम भी कर चुके हैं। उन्हें 400 घंटे मेडिक का एक्सपीरियंस है।
हिंडनबर्ग रिसर्च किसी कंपनी की रिपोर्ट कई पैरामीटर पर बनाकर डेटा विश्लेषण, इन्वेस्टिगेटिव रिसर्च और गुप्त जानकारियों को रिसर्च में शामिल कर रिपोर्ट तैयार करती है।