एंबुलेंस ड्राइवर का 'दिमाग' है हिंडनबर्ग, हिटलर से भी कनेक्शन !
Business News Aug 11 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Our own
Hindi
Hindenburg की नई रिपोर्ट में क्या है
हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की नई रिपोर्ट में SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) पर आरोप लगाए गए हैं। पिछले साल अडानी ग्रुप को इस रिपोर्ट ने लपेटा था।
Image credits: X Twitter
Hindi
हिंडनबर्ग रिसर्च क्या है
हिंडनबर्ग रिसर्च अमेरिका की एक शॉर्ट सेलर रिसर्च कंपनी है। इसका नाम कॉमर्शियल प्लेन 'हिंडनबर्ग एयरशिप' पर रखा गया, जो 6 मई 1937 को न्यू जर्सी में ब्लास्ट हो गया। 35 लोग मारे गए।
Image credits: Our own
Hindi
हिंडनबर्ग का हिटलर कनेक्शन
1937 में जर्मनी में हिटलर राज था। तब सबसे बड़ा कॉमर्शियल प्लेन LZ 129 Hindenburg बनाया गया, जो हादसे का शिकार हुआ। रिपोर्ट ने बताया, उसमें मौजूद हाइड्रोजन गुब्बारों से हादसा हुआ।
Image credits: Our own
Hindi
Hindenburg Research क्या करती है
हिंडनबर्ग रिसर्च शेयर बाजार में गोलमाल पर नजर रखती है। कंपनी का दावा है कि वह व्हिसल-ब्लोअर की तरह है। उसका मकसद शेयर बाजार में वित्तीय हादसे से लोगों को बचाना है।
Image credits: X Twitter
Hindi
हिंडनबर्ग रिसर्च के ओनर कौन हैं
हिंडनबर्ग रिसर्च 2017 में नाथन एंडरसन ने बनाया। अमेरिका की कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी से पढ़ने के बाद डाटा फर्म में काम करते थे, जहां से उन्होंने खुद का फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च शुरू किया।
Image credits: Our own
Hindi
एंबुलेंस ड्राइवर भी रह चुके हैं Nathan Anderson
नाथन एंडरसन की लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि इजराइल में एंबुलेंस ड्राइवर का काम भी कर चुके हैं। उन्हें 400 घंटे मेडिक का एक्सपीरियंस है।
Image credits: Our own
Hindi
हिंडनबर्ग रिसर्च के काम करने का तरीका
हिंडनबर्ग रिसर्च किसी कंपनी की रिपोर्ट कई पैरामीटर पर बनाकर डेटा विश्लेषण, इन्वेस्टिगेटिव रिसर्च और गुप्त जानकारियों को रिसर्च में शामिल कर रिपोर्ट तैयार करती है।