फुटवियर कंपनी लहर फुटवियर ने बताया है कि उसे सरकार की योजना से जुड़ा 298 करोड़ का ऑर्डर मिला है। जिससे उसका मुनाफा 4% बढ़ गया है। शुक्रवार को स्टॉक 242.25 रुपए पर बंद हुआ था।
PSU शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCI) ने तिमाही नतीजों में 69.9% का उछाल आया है। यह 291.5 करोड़ पर पहुंच गया है। अभी शेयर 257.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
CEAT के स्टॉक्स को एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 10 से 15 दिनों के लिए बाय करने की सलाह दी है। अभी शेयर 2,784 रुपए के लेवल पर है। इसका टारगेट 3,097 और स्टॉपलॉस 2,685 रुपए दिया है।
एशियन पेंट्स का शेयर शुक्रवार को बाजार बंद होने पर 3,040 रुपए पर बंद हुआ था। इसका टारगेट एक्सिस डायरेक्ट ने 3,277 रुपए और स्टॉपलॉस 2,965 रुपए दिया है।
पीएनबी हाउसिंग का शेयर शुक्रवार को 821 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था। इसका टारगेट एक्सिस डायरेक्ट ने 875 रुपए और स्टॉपलॉस 810 रुपए का दिया है।
Capacite Infra का स्टॉक 342 रुपए पर है। एक्सिस डायरेक्ट ने इसे 10 से 15 दिनों के टारगेट पर खरीदने की सलाह दी है। 357 रुपए का टारगेट और 321 रुपए का स्टॉपलॉस रखा है।
Godfrey Phillips का स्टॉक शुक्रवार को 4,430 रुपए पर बंद हुआ था। एक्सिस डायरेक्ट ने इसे 4,828 रुपए के टारगेट पर खरीदने की सलाह दी है। इसका स्टॉपलॉस 4,220 रुपए रखना है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।