Hindi

Share Market : अगले हफ्ते मिलेगा जोरदार रिटर्न ! 7 STOCKS पर रखें नजर

Hindi

1. Lehar Footwears Share Price

फुटवियर कंपनी लहर फुटवियर ने बताया है कि उसे सरकार की योजना से जुड़ा 298 करोड़ का ऑर्डर मिला है। जिससे उसका मुनाफा 4% बढ़ गया है। शुक्रवार को स्टॉक 242.25 रुपए पर बंद हुआ था।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

2. SCI Share Price

PSU शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SCI) ने तिमाही नतीजों में 69.9% का उछाल आया है। यह 291.5 करोड़ पर पहुंच गया है। अभी शेयर 257.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

3. CEAT Share Price Target

CEAT के स्टॉक्स को एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 10 से 15 दिनों के लिए बाय करने की सलाह दी है। अभी शेयर 2,784 रुपए के लेवल पर है। इसका टारगेट 3,097 और स्टॉपलॉस 2,685 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Asian Paints Share Price Target

एशियन पेंट्स का शेयर शुक्रवार को बाजार बंद होने पर 3,040 रुपए पर बंद हुआ था। इसका टारगेट एक्सिस डायरेक्ट ने 3,277 रुपए और स्टॉपलॉस 2,965 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. PNB Housing Share Price Target

पीएनबी हाउसिंग का शेयर शुक्रवार को 821 रुपए के लेवल पर बंद हुआ था। इसका टारगेट एक्सिस डायरेक्ट ने 875 रुपए और स्टॉपलॉस 810 रुपए का दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Capacite Infra Share Price Target

Capacite Infra का स्टॉक 342 रुपए पर है। एक्सिस डायरेक्ट ने इसे 10 से 15 दिनों के टारगेट पर खरीदने की सलाह दी है। 357 रुपए का टारगेट और 321 रुपए का स्टॉपलॉस रखा है।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

7. Godfrey Phillips Share Price Target

Godfrey Phillips का स्टॉक शुक्रवार को 4,430 रुपए पर बंद हुआ था। एक्सिस डायरेक्ट ने इसे 4,828 रुपए के टारगेट पर खरीदने की सलाह दी है। इसका स्टॉपलॉस 4,220 रुपए रखना है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

पेट्रोल पंप पर हो न जाए खेल, सतर्क रहें और इन बातों का रखें ध्यान

टाटा ग्रुप की कंपनी को वीकेंड पर लगा झटका, सोमवार को शेयर पर रखें नजर

40% तक चाहिए रिटर्न तो 6 शेयरों पर लगाएं दांव, फंडामेंटल हैं स्ट्रॉन्ग

सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाले 10 टोल प्लाजा, वसूलते हैं इतना टैक्स