टाटा ग्रुप की कंपनी को वीकेंड पर लगा झटका, सोमवार को शेयर पर रखें नजर
Business News Aug 10 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:X Twitter
Hindi
टाटा ग्रुप की टेक कंपनी को झटका
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Tata Technologies) ने शेयर बाजार को बड़ी जानकारी दी है। टाटा टेक ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने कंपनी के साथ डील खत्म कर दिया है।
Image credits: Freepik@cleardesigner
Hindi
क्या है टाटा टेक की डील
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक, Tata Tech को छत्तीसगढ़ सरकार ने नोटिस देकर ITI के अपग्रेडेशन को कैंसिल करने और डील खत्म करने की अपील की है।
Image credits: Pexels
Hindi
टाटा टेक्नोलॉजीज से क्यों खत्म हुआ समझौता
कंपनी ने बताया कि छत्तीसगढ़ अपने इस काम के लिए वैकल्पिक विकल्पों की तलाश कर रहा है। जिससे डील खत्म की गई है। इस डील में टाटा टेक छत्तीसगढ़ में 36 ITI केंद्रों में अपग्रेड का है।
Image credits: Freepik
Hindi
टाटा टेक का जवाब
छत्तीसगढ़ सरकार के नोटिस का जवाब टाटा टेक ने शनिवार को दिया है। एक लेटर भेज कंपनी ने समझौता खत्म करने की अपनी मंजूरी दे दी। एस्क्रो में अलग रखी गई रकम वापस करने पर सहमति दी
Image credits: Freepik
Hindi
Tata Technologies Share
शुक्रवार, 9 अगस्त को टाटा टेक्नोलॉजीज का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 1.01% गिरकर 989.45 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
Image credits: Freepik
Hindi
टाटा टेक्नोलॉजीज का रिजल्ट
चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में टाटा टेक्नोलॉजीज का मुनाफा 15.4% घटकर 162.03 करोड़ रहा, जो एक साल पहले समान तिमाही में 191 करोड़ रुपए था।
Image credits: Freepik@aestheticground
Hindi
टाटा टेक्नोलॉजीज का रेवेन्यू
जून तिमाही में टाटा टेक का रेवेन्यू 1257.53 करोड़ से बढ़कर 1268.97 करोड़ रुपए पहुंच गया। जून तिमाही में ऑपरेटिंग EBITDA कुल 231 करोड़ और मार्जिन 18.2% रहा।
Image credits: X Twitter
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।