Hindi

बदल गए CIBIL स्कोर के नियम, लोन लेने जा रहे हैं तो जान लें, वरना...

Hindi

क्रेडिट स्कोर का नया नियम क्या है

RBI ने सिबिल स्कोर को लेकर बड़ा नियम बनाया है। इसके अनुसार अब आपका क्रेडिट स्कोर हर 15 दिन में अपडेट होगा। इससे सिबिल स्कोर बेहतर बनाए रखने के लिए एक्स्ट्रा मेहनत करना पड़ेगा।

Image credits: freepik
Hindi

किस तारीख को अपडेट होगा सिबिल स्कोर

हर महीने की 15 तारीख और महीने के लास्ट में सिबिल स्कोर अपडेट हो सकता है। क्रेडिट इंस्टीट्यूशंस और क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनियां अपने हिसाब से भी डेट तय कर सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सिबिल स्कोर का नया नियम कब से

सिबिल स्कोर का नया नियम 1 जनवरी, 2025 यानी अगले साल से प्रभावी होगा। अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो गया है और इस नियम से अपडेट नहीं हैं तो लोन लेने के लिए परेशान हो सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

CIBIL स्कोर के नए नियम का असर

जो लोग लोन लेकर समय पर नहीं चुकाते हैं, समय पर EMI देना भूल जाते हैं और लोन का सेटलमेंट करवाते हैं, उन सभी कस्टमर्स पर इसका असर पड़ सकता है। इससे लोन लेने में दिक्कत आ सकती है।

Image credits: Getty
Hindi

सिबिल स्कोर के नए नियम से किसे फायदा

नया नियम लोन लेने और देने वाले दोनों के लिए अच्छा हो सकता है। इससे बैंक और NBFC आसानी से फैसला कर पाएंगे कि किसे लोन देना चाहिए और किसे नहीं, ब्याज दर भी तय कर पाएंगे।

Image credits: freepik
Hindi

सिबिल स्कोर के नए नियम से आपका क्या फायदा

हर 15 दिन में सिबिल स्कोर अपडेट होने से जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा उन्हें कम ब्याज पर लोन मिल सकेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

डिफॉल्टर भी घट सकते हैं

15-15 दिन में सिबिल स्करो अपडेट होने से बैंकों के पास ग्राहकों को सही डेटा होगा। इससे लोन डिफॉल्ट होने की संख्या में भी कमी आ सकती है।

Image credits: Freepik

आर्मी में जाना चाहती थीं जया बच्चन, पहनती हैं 41 Cr के गहने, इतनी अमीर

सस्ता हुआ कच्चा तेल, जानें आज दिल्ली से यूपी तक Petrol-Diesel का रेट

दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक सोना 70 हजार पार, जानें आज का GOLD रेट

95 रुपए का शेयर बढ़ा देगा पोर्टफोलियो का वजन, देगा गजब रिटर्न !