Hindi

हवा से बातें कर रहा ये Energy स्टॉक, 90 दिन में डबल कर चुका है पैसा

Hindi

Suzlon Energy का कमाल

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने पिछले कुछ महीने में बंपर मुनाफा दिया है। सोमवार, 12 अगस्त को इस शेयर में 5% का उछाल आया है। इसमें अपर सर्किट लगा है। अभी शेयर 80.40 रुपए पर है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

सुजलॉन एनर्जी शेयर रिटर्न

एक महीने में इस शेयर ने करीब 47% और 3 महीने में 103% का रिटर्न दिया है। 9 मई, 2024 को कंपनी के शेयर 39.60 रुपए पर थे, जो 12 अगस्त को 80 रुपए पार चले गए हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

सुजलॉन एनर्जी स्टॉक टॉप पर

विंड टर्बाइन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर 14 साल के अधिकतम कीमत पर पहुंच गए हैं। जनवरी 2008 में इसकी अधिकतम कीमत करीब 400 रुपए तक पहुंच चुकी है। बाद में गिरावट आई।

Image credits: Freepik@aucdesignart
Hindi

सुजलॉन एनर्जी का मार्केट कैप

शेयरों में तेजी से सुजलॉन एनर्जी कंपनी को तगड़ा फायदा हुआ है। इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार चला गया था। अभी करीब 1.10 लाख करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

सुजलॉन एनर्जी के नतीजे

चालू वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में कंपनी का रेवेन्यू 1,480 करोड़ था, जो पिछली तिमाही से करीब 53 करोड़ ज्यादा रहा। जून 2024 तिमाही में नेट प्रॉफिट 121 करोड़ रहा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

सुजलॉन एनर्जी शेयर खरीदें या नहीं

सुजलॉन एनर्जी के शेयर को लेकर एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है। कुछ एक्सपर्ट्स को लग रहा है कि शेयर अपने मूविंग एवरेज से ऊपर है। उलटफेर होने पर नीचे आ सकता है। ऐसे में ध्यान रखें।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@freelancerparvej