Hindi

रिटर्न मशीन हैं 10 STOCKS, 1 साल में बना देंगे मालामाल !

Hindi

1. HUL Share Target Price

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के शेयर में बाय की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 3,250 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. L&T Share Target Price

मोतीलाल ओसवाल ने L&T शेयर को भी एक साल के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 4,150 रुपए दिया है।

Image credits: X Twitter
Hindi

3. Coal India Share Target Price

मोतीलाल ओसवाल कोल इंडिया के शेयर पर भी बुलिश हैं। इस शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए इसका टारगेट 600 रुपए दिया है।

Image credits: Facebook
Hindi

4. Kalyan Jewelleries Share Target Price

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने कल्याण ज्वेलर्स में बाय करने को कहा है। इस शेयर का टारगेट 650 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@toia
Hindi

5. Persistent Share Target Price

मोतीलाल ओसवाल ने Persistent को भी पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 5,700 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

6. Eicher Motors Share Target Price

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने आयशर मोटर्स के शेयर में बाय की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 5,307 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Abbott India Share Target Price

Sharekhan ने Abbott India के स्टॉक्स में भी खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 32,000 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik
Hindi

8. Gokaldas Exports Share Target Price

Gokaldas Exports के शेयरों पर भी शेयरखान बुलिश हैं। उन्होंने इसे पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,140 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik
Hindi

9. PI Industries Share Target Price

पीआई इंडस्ट्रीज के शेयर भी शेयरखान ने खरीदने को कहा है। इस शेयर का टारगेट ब्रोकरेज हाउस ने 5,049 रुपए दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

10. Bharat Forge Share Target Price

Bharat Forge के शेयर पर भी ब्रोकरेज हाउस शेयरखान बुलिश हैं। इसका प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,861 दिया है।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

Gold Price : दिल्ली-मुंबई समेत 10 बड़े शहरों में आज क्या है गोल्ड रेट

धड़ाधड़ चाहिए रिटर्न तो खरीदकर रख लें रेलवे के 5 STOCKS

हवा से बातें कर रहा ये Energy स्टॉक, 90 दिन में डबल कर चुका है पैसा

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद Adani के 10 स्टॉक्स में गिरावट, जानें प्राइस