Hindi

मर चुका इंसान भी बेच रहे चीनी चोर, हड्डी-पसली तक नहीं छोड़ रहे !

Hindi

चीन में लाशों का कारोबार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन में लाशों का व्यापार चल रहा है। पैसे कमाने के लिए शवों की चोरी हो रही है और फिर उसे बेच दिया जा रहा है। कई अधिकारी अवैध शुल्क वसूल रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लाखों की चोरी में फंस चुकी है एक कंपनी

चाइना डेली रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते 1 चीनी कंपनी हजारों लाशों की चोरी और बेचने के घोटाले में फंस चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाशों को बेचकर अवैध कारोबार हो रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

चीन में कहां-कहां लाशों की चोरी

चाइना डेली के अनुसार, अनहुई, ग्वांगडोंग, जियांग्सू,जियांग्शी, जिलिन, लियाओनिंग, सिचुआन, युन्नान प्रांतों में अधिकारियों की जांच में अंतिम संस्कार पार्लरों के कर्मचारियों पर आरोप है

Image credits: Our own
Hindi

अंतिम संस्कार में अवैध वसूली

सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स में कहा,अनहुई, लियाओनिंग, जिलिन में भ्रष्टाचार अभियानों ने अवैध वसूली वाले अंतिम संस्कार पार्लरों में भ्रष्टाचार का खुलासा किया

Image credits: Our own
Hindi

लाश चुराने वाले गिरोह की तलाश

चीन में अधिकारी श्मशान घाटों और लैब से कथित तौर पर 4 हजार से ज्यादा लाशों को चुराने वाले गिरोह की तलाश कर रहे हैं। ताकि उनकी हड्डियों का इस्तेमाल डेंटल ग्राफ्ट के लिए हो सके।

Image credits: Our own
Hindi

चीन में लाशों से कमाई

बीजिंग की एक लॉ फर्म प्रेसीडेंट ने मीडिया को बताया कि, ताइयुआन की पुलिस इसकी जांच कर रही है। चीनी मीडिया ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि गिरोह लाशों को लाभ के लिए दोबारा बेच रहा

Image credits: Our own
Hindi

चीन में लाश चोरी करने वालों पर क्या कार्रवाई

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में अब तक 70 से ज्यादा लोग पकड़े जा चुके हैं। आरोप है कि श्मशान घाट के कर्मचारी गिरोह के साथ मिलकर हड्डियों को टुकड़े-टुकड़े कर बेच रहे हैं।

Image credits: Our own

Paytm का शेयर बना रॉकेट, इन 10 स्टॉक्स ने भी भरी निवेशकों की झोली

नीरज चोपड़ा, मनु भाकर को मिले इनाम पर कितना Tax लेगी सरकार

14 August : दिल्ली में सोना महंगा, जानें यूपी-बिहार में आज का Gold रेट

जानें कहां से आता है Ambani फैमिली का किराना! क्या है सच्चाई