एराया लाइफस्पेस के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को 6,000% का जोरदार रिटर्न देता है। सितंबर 2023 के बाद यह शेयर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। सालभर पहले इसकी कीमत 13 रुपए थी।
बुधवार, 14 अगस्त को एराया लाइफस्पेस के शेयर 800 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। 30 जुलाई, 2020 को लिस्टिंग के बाद से इस शेयर की कीमत 10,454% तक बढ़ गई है।
मार्केट एक्सपर्ट्स इस शेयर का मजबूत प्रतिरोध 870 रुपए के पास बता रहे हैं। माना जा रहा है कि यह शेयर जल्द ही इस टारगेट तक पहुंच जाएगा।
एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार,एराया के कंसोर्टियम ने जून 2024 में एबिक्स इंक की 100% इक्विटी खरीदने के लिए बोली लगाई थी। जिसकी अनुमानित मार्केट वैल्यू करीब 3,009 करोड़ रुपए है।
Q4FY24 में एराया लाइफस्पेस की नेट सेल्स 2 करोड़ रुपए तक रही, जबकि कंपनी का शुद्ध लाभ 0.95 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी अवधि में 0.05 करोड़ रुपए था।
एराया लाइफस्पेस लिमिटेड लाइफस्टाइल और हॉस्पिटैलिटी के सेक्टर में एक प्रमुख कंपनी है। मार्केट एक्सपर्ट्स इस कंपनी में ग्रोथ का अनुमान लगा रहे हैं।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।