Hindi

100-200 नहीं इस मल्टीबैगर स्टॉक ने दिया 10454% का रिटर्न, जानें Price

Hindi

Eraaya Lifespaces Share Return

एराया लाइफस्पेस के शेयरों ने एक साल में निवेशकों को 6,000% का जोरदार रिटर्न देता है। सितंबर 2023 के बाद यह शेयर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। सालभर पहले इसकी कीमत 13 रुपए थी।

Image credits: Freepik
Hindi

एराया लाइफस्पेस के शेयर प्राइस

बुधवार, 14 अगस्त को एराया लाइफस्पेस के शेयर 800 रुपए के लेवल पर बंद हुआ। 30 जुलाई, 2020 को लिस्टिंग के बाद से इस शेयर की कीमत 10,454% तक बढ़ गई है।

Image credits: Freepik@Vector_Illusion
Hindi

एराया लाइफस्पेस के शेयर का टारगेट प्राइस

मार्केट एक्सपर्ट्स इस शेयर का मजबूत प्रतिरोध 870 रुपए के पास बता रहे हैं। माना जा रहा है कि यह शेयर जल्द ही इस टारगेट तक पहुंच जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

एराया लाइफस्पेस की डील

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार,एराया के कंसोर्टियम ने जून 2024 में एबिक्स इंक की 100% इक्विटी खरीदने के लिए बोली लगाई थी। जिसकी अनुमानित मार्केट वैल्यू करीब 3,009 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

एराया लाइफस्पेस के तिमाही नतीजे

Q4FY24 में एराया लाइफस्पेस की नेट सेल्स 2 करोड़ रुपए तक रही, जबकि कंपनी का शुद्ध लाभ 0.95 करोड़ रुपए पहुंच गया है, जो पिछले साल इसी अवधि में 0.05 करोड़ रुपए था।

Image credits: Freepik
Hindi

एराया लाइफस्पेस क्या काम करती है

एराया लाइफस्पेस लिमिटेड लाइफस्टाइल और हॉस्पिटैलिटी के सेक्टर में एक प्रमुख कंपनी है। मार्केट एक्सपर्ट्स इस कंपनी में ग्रोथ का अनुमान लगा रहे हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik