अमेरिका के शेयर बाजार का नाम न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) है, जो दुनिया में सबसे बड़ा है।
नैस्डैक स्टॉक एक्सचेंज भी अमेरिका (America) में ही है।
यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन के स्टॉक एक्सचेंज का नाम लंदन स्टॉक एक्सचेंज (LSE) है, जो यूरोप का सबसे बड़ा शेयर बाजार है।
जापान का शेयर बाजार का नाम टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज (TSE) है, जो एशिया का सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट है।
चीन के स्टॉक मार्केट का नाम शंघाई स्टॉक एक्सचेंज (SSE) है।
भारत के शेयर बाजार का नाम बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) है।
हांगकांग के के शेयर बाजार का नाम हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज (HKEX) है।
यूरोनेक्स्ट (Euronext) यूरोप में स्थित स्टॉक मार्केट है।
सिंगापुर के शेयर बाजार का नाम सिंगापुर एक्सचेंज (SGX) है।
साउथ कोरिया का शेयर बाजार भी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है। इसका नाम कोरिया एक्सचेंज (KRX) है।