बोंडाडा इंजीनियरिंग का IPO एक साल पहले अगस्त महीने में ही आया था। इतने कम समय में ही निवेशकों की चांदी कर दी है। तब इस एक शेयर का भाव सिर्फ 75 रुपए था।
16 अगस्त को बोंडाडा इंजीनियरिंग शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी आई और कीमत 3,188 रुपए पर पहुंच गए। हालांकि, मार्केट बंद होने पर शेयर 3,167 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3,250 रुपए और 52 हफ्ते का लो 142.50 रुपए है।
एक साल में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों ने अपने निवेशकों को 4000% का जोरदार रिटर्न दिया है। कंपनी का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को खुला था और 22 अगस्त तक ओपन रहा था।
इन शेयरों की लिस्टिंग 30 अगस्त, 2023 को 142.50 रुपए पर हुए थे। इसके बाद शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। 16 अगस्त, 2024 को शेयर 3188 रुपए पर पहुंच गए।
इस साल अब तक ये शेयर 650% से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है। 1 जनवरी 2024 को BSE में 417.10 रुपए पर यह शेयर था, जो अब 3100 पार चला गया है।
पिछले 6 महीने में बोंडाडा इंजीनियरिंग के स्टॉक्स में 270 परसेंट की तेजी आई है। इस दौरान शेयर 847.05 रुपए से बढ़कर करंट प्राइस पर पहुंच गया है।
बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों ने 75 परसेंट से ज्यादा की तेजी से आगे बढ़ा है। इस शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को काफी ज्यादा मुनाफा हुआ है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।