Hindi

1 साल पहले महज 75 रुपए था शेयर का दाम, अब पहुंचा ₹3100 पार

Hindi

Bondada Engineering Share

बोंडाडा इंजीनियरिंग का IPO एक साल पहले अगस्त महीने में ही आया था। इतने कम समय में ही निवेशकों की चांदी कर दी है। तब इस एक शेयर का भाव सिर्फ 75 रुपए था।

Image credits: iSTOCK
Hindi

Bondada Engineering Share Price

16 अगस्त को बोंडाडा इंजीनियरिंग शेयर में 4% से ज्यादा की तेजी आई और कीमत 3,188 रुपए पर पहुंच गए। हालांकि, मार्केट बंद होने पर शेयर 3,167 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: iSTOCK
Hindi

बोंडाडा इंजीनियरिंग शेयर का हाई-लो

बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3,250 रुपए और 52 हफ्ते का लो 142.50 रुपए है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

बोंडाडा इंजीनियरिंग शेयर का रिटर्न

एक साल में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों ने अपने निवेशकों को 4000% का जोरदार रिटर्न दिया है। कंपनी का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को खुला था और 22 अगस्त तक ओपन रहा था।

Image credits: iSTOCK
Hindi

बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों की लिस्टिंग

इन शेयरों की लिस्टिंग 30 अगस्त, 2023 को 142.50 रुपए पर हुए थे। इसके बाद शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। 16 अगस्त, 2024 को शेयर 3188 रुपए पर पहुंच गए।

Image credits: iSTOCK
Hindi

बोंडाडा शेयर का 1 साल का रिटर्न

इस साल अब तक ये शेयर 650% से ज्यादा का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है। 1 जनवरी 2024 को BSE में 417.10 रुपए पर यह शेयर था, जो अब 3100 पार चला गया है।

Image credits: Getty
Hindi

बोंडाडा इंजीनियरिंग शेयर 6 महीने का रिटर्न

पिछले 6 महीने में बोंडाडा इंजीनियरिंग के स्टॉक्स में 270 परसेंट की तेजी आई है। इस दौरान शेयर 847.05 रुपए से बढ़कर करंट प्राइस पर पहुंच गया है।

Image credits: Getty
Hindi

Bondada Share का 3 महीने का रिटर्न

बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों ने 75 परसेंट से ज्यादा की तेजी से आगे बढ़ा है। इस शेयर में पैसा लगाने वाले निवेशकों को काफी ज्यादा मुनाफा हुआ है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik