सैलरी नहीं, अब इन 8 वजहों से नौकरी छोड़ रहे युवा कर्मचारी
Hindi

सैलरी नहीं, अब इन 8 वजहों से नौकरी छोड़ रहे युवा कर्मचारी

नौकरी के लिए सैलरी की प्राथमिकता घटी
Hindi

नौकरी के लिए सैलरी की प्राथमिकता घटी

प्राइवेट नौकरी में एम्प्लाई के लिए सैलरी ज्यादा होना अब उतना मायने नहीं रखता। इसकी जगह वो वर्क प्लेस पर फ्लेक्सिबिलिटी, काम के घंटे और मैनेजर के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं।

Image credits: Social Media
रैंडस्टैड इंडिया के 'वर्कमॉनिटर 2025' सर्वे में सामने आई बात
Hindi

रैंडस्टैड इंडिया के 'वर्कमॉनिटर 2025' सर्वे में सामने आई बात

ये बात रैंडस्टैड इंडिया के 'वर्कमॉनिटर 2025' सर्वे में सामने आई। सर्वे से पता चलता है कि भारत में प्राइवेट नौकरी के दौरान कर्मचारियों की प्रियॉरिटी में काफी बदलाव आया है।

Image credits: freepik
जहां वर्क प्लेस पर फ्लेक्सिबिलिटी नहीं, वहां जॉब नहीं चाहते लोग
Hindi

जहां वर्क प्लेस पर फ्लेक्सिबिलिटी नहीं, वहां जॉब नहीं चाहते लोग

सर्वे के मुताबिक, 52% कर्मचारी उन नौकरियों को छोड़ने के लिए तैयार हैं, जो उन्हें वर्क प्लेस पर फ्लेक्सिबिलिटी नहीं देतीं।

Image credits: freepik@Racool_studio
Hindi

मैनेजर के साथ अच्छे रिश्ते होना भी जरूरी

इसके अलावा 60% कर्मचारियों का मानना है कि अगर मैनेजर के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं हैं, तो वे उस नौकरी के साथ कम्फर्टेबल नहीं रहते हैं और उसे छोड़ना चाहते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

फ्लेक्सिबिलिटी सभी आयुवर्ग के लोगों की एक्सपेक्टेशन

रैंडस्टैड इंडिया के MD और CEO विश्वनाथ PS के मुताबिक, फ्लेक्सिबिलिटी अब सभी आयु वर्ग के कर्मचारियों की बेसलाइन एक्सपेक्टेशन बन चुकी है।

Image credits: freepik
Hindi

वेतन से कहीं ज्यादा प्रियॉरिटी पर्सनल वैल्यूज को

सर्वे में ये बात सामने आई कि कर्मचारी अब वेतन से कहीं ज्यादा प्राथिमिकता अपनी पर्सनल वैल्यूज और जीवन के लक्ष्यों के साथ मेल खाने वाले काम को दे रहे हैं।

Image credits: Social media
Hindi

नौकरी में सुरक्षा, मेंटल हेल्थ और वर्क लाइफ बैलेंस जरूरी

कर्मचारियों के लिए वेतन से कहीं ज्यादा ये मायने रखता है कि उन्हें नौकरी में सुरक्षा, मेंटल हेल्थ और वर्क-लाइफ बैलेंस जैसी चीजें मिल रहीं हैं या नहीं। वेतन अब काफी पीछे हो गया है।

Image credits: Getty
Hindi

लर्निंग और डेवलपमेंट के मौके चाहते हैं कर्मचारी

सर्वे में बताया गया कि 69% कर्मचारी वर्क प्लेस पर इन्क्लूसिव कल्चर को प्राथमिकता देते हैं। वहीं, 67% कर्मचारी लर्निंग और डेवलपमेंट के मौके चाहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

AI ट्रेनिंग को लेकर भी भारतीय कर्मचारी सजग

इसके अलावा AI ट्रेनिंग को लेकर भी भारतीय कर्मचारियों में काफी दिलचस्पी है। 43% कर्मचारियों ने AI ट्रेनिंग को अपने लिए काफी अहम बताया, जबकि ग्लोबल लेवल पर ये आंकड़ा अभी 23% ही है।

Image credits: Getty
Hindi

फ्लेक्सिबल वर्किंग आवर्स भी कर्मचारियों की प्राथमिकता

कर्मचारी नौकरी में फ्लेक्सिबल वर्किंग आवर्स को लेकर सजग हैं। वर्क प्रेशर के बीच बैलेंस बनाए रखने, बच्चों की देखभाल और घरेलू जिम्मेदारियों के लिए फ्लेक्सिबिलिटी बेहद जरूरी है।

Image credits: Social media

बाजार को संजीवनी, लौटी मुस्कान! एक झटके में 8 LAKH करोड़ बढ़ गई दौलत

1 लीटर तेल पर कितना कमाते हैं पेट्रोल पंप मालिक? नहीं जानते होंगे कमाई

कितने किलोमीटर दौड़कर उड़ पाता है जहाज, जीनियस ही दे पाएंगे जवाब

Top Loser: चढ़े बाजार भी 3% टूटा ये स्टॉक,इन 10 शेयरों ने भी दिया झटका