लंबे समय से गिरावट देख रहे बाजार के लिए 5 मार्च का दिन काफी अच्छा रहा। सेंसेक्स जहां 740 अंक उछलकर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में भी 254 अंकों की तेजी दिखी।
Image credits: Freepik
Hindi
BSE का मार्केट बढ़कर 393.01 लाख करोड़ पहुंचा
BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 मार्च को बढ़कर 393.01 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। पिछले कारोबारी दिन यानी 4 मार्च को ये 385.07 लाख करोड़ रुपए रहा था।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 7.94 लाख करोड़ बढ़ा
इस तरह 5 मार्च को BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप करीब 7.94 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है, जिसकी बदौलत निवेशकों ने जमकर पैसा कूटा।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
5.02% उछल अडानी पोर्ट्स का शेयर बना टॉप गेनर
बुधवार को BSE सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान यानी बढ़त के साथ बंद हुए। अडानी पोर्ट्स के शेयर में 5.02% की तेजी दिखी।
Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi
इन शेयरों में भी दिखी बढ़त
इसके अलावा Tata Steel, Powergrid, M&M और NTPC के शेयर 4.06% से लेकर 4.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।
Image credits: Freepik@art-pik
Hindi
सेंसेक्स के 30 में से 5 शेयरों में रही गिरावट
वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 5 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सबसे ज्यादा बजाज फिनसर्व का शेयर 3.25% लुढ़क कर टॉप लूजर बना।
Image credits: Freepik@shahingraphics
Hindi
इन शेयरों में दिखी गिरावट
इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, जोमैटो और मारुति सुजुकी के शेयरों में 0.02 प्रतिशत से लेकर 1.64% की गिरावट पर बंद हुए।