प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल पर ब्रोकरेज फर्म JP Morgan बुलिश हैं। लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,970 रुपए रखा है। अभी शेयर 1,624 रुपए की रेंज में है।
जेपी मॉर्गन ने इंफोसिस के शेयर को अपनी लिस्ट में जगह दी है। इस शेयर को लॉन्ग टर्म में खरीदने की सलाह दी है। शेयर का टारगेट प्राइस 2,350 रुपए दिया है। अभी शेयर 1,714.95 रुपए पर है।
AI से जुड़े स्टॉक्स Persistent Systems पर भी जेपी मॉर्गन ने दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 7,200 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 5,394 से 33% ज्यादा है।
ब्रोकरेज फर्म UBS ने ऑटो स्टॉक महिंद्रा एंड महिंद्रा की रेटिंग न्यूट्रल से अपग्रेड कर बाय कर दी है। इसका टारगेट लॉन्ग टर्म के लिए 3,300 रु दिया है,जो मौजूदा भाव से 26% तक ज्यादा है
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डीसीबी बैंक के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म के लिए शेयर का टारगेट 150 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 47% ज्यादा है।
पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी एसआरएफ पर दांव लगाने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए टारगेट 2,980 रुपए दिया है।
एक्सिस डायरेक्ट ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर पर भी बुलिश हैं। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 249.60 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 227.26 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
टाटा स्टील के शेयर को भी एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 147.20 रुपए और स्टॉपलॉस 135 रुपए बताया है।
गोदरेज गोदरेज प्रॉपर्टीज शेयर को 30 दिनों के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,245 रुपए और स्टॉपलॉस 1,983 रुपए बताया है।
30 दिनों के लिए फार्मा कंपनी Laurus Labs पर भी एक्सिस डायरेक्ट ने बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 586 रुपए और स्टॉपलॉस 503 रुपए दिया है।
किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।