सिर्फ 30 दिन में बन जाएंगे मालामाल! 10 शेयर करेंगे ऐसा कमाल
Hindi

सिर्फ 30 दिन में बन जाएंगे मालामाल! 10 शेयर करेंगे ऐसा कमाल

1. Bharti Airtel Share Price Target
Hindi

1. Bharti Airtel Share Price Target

प्रमुख टेलीकॉम कंपनी भारतीय एयरटेल पर ब्रोकरेज फर्म JP Morgan बुलिश हैं। लॉन्ग टर्म के लिए इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,970 रुपए रखा है। अभी शेयर 1,624 रुपए की रेंज में है।

Image credits: Freepik@nathakornted
2. Infosys Share Price Target
Hindi

2. Infosys Share Price Target

जेपी मॉर्गन ने इंफोसिस के शेयर को अपनी लिस्ट में जगह दी है। इस शेयर को लॉन्ग टर्म में खरीदने की सलाह दी है। शेयर का टारगेट प्राइस 2,350 रुपए दिया है। अभी शेयर 1,714.95 रुपए पर है।

Image credits: Freepik@artpik
3. Persistent Systems Share Price Target
Hindi

3. Persistent Systems Share Price Target

AI से जुड़े स्टॉक्स Persistent Systems पर भी जेपी मॉर्गन ने दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 7,200 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस 5,394 से 33% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@patryk1991bartnicki
Hindi

4. M&M Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म UBS ने ऑटो स्टॉक महिंद्रा एंड महिंद्रा की रेटिंग न्यूट्रल से अपग्रेड कर बाय कर दी है। इसका टारगेट लॉन्ग टर्म के लिए 3,300 रु दिया है,जो मौजूदा भाव से 26% तक ज्यादा है

Image credits: Freepik@maxxasatori
Hindi

5. DCB Bank Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने डीसीबी बैंक के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है। लॉन्ग टर्म के लिए शेयर का टारगेट 150 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 47% ज्यादा है।

Image credits: Freepik@halalstock
Hindi

6. SRF Share Price Target

पोजिशनल इन्वेस्टर्स के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी एसआरएफ पर दांव लगाने की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए टारगेट 2,980 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@abdulmoizjaangda
Hindi

7. Zomato Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर पर भी बुलिश हैं। 15 दिनों के लिए इसका टारगेट प्राइस 249.60 रुपए दिया है। अभी यह शेयर 227.26 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

8. Tata Steel Share Price Target

टाटा स्टील के शेयर को भी एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 147.20 रुपए और स्टॉपलॉस 135 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@belajar
Hindi

9. Godrej Properties Share Price Target

गोदरेज गोदरेज प्रॉपर्टीज शेयर को 30 दिनों के लिए एक्सिस डायरेक्ट ने पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2,245 रुपए और स्टॉपलॉस 1,983 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik@falgunidhaly
Hindi

10. Laurus Labs Share Price Target

30 दिनों के लिए फार्मा कंपनी Laurus Labs पर भी एक्सिस डायरेक्ट ने बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 586 रुपए और स्टॉपलॉस 503 रुपए दिया है।

Image credits: Freepik@Tenso
Hindi

नोट

किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@megafilm

हरियाली देखने तरसे बाजार में इन 10 शेयरों ने कराई बम-बम, 3 तो 9% उछले

रमजान में चिकन का दाम उड़ा देगा होश! पाकिस्तान में पड़े खाने के लाले

झट से डबल होगा पैसा! 2 Stocks दे रहे कमाई का गोल्डन मौका

Women's Day पर बीवी को देनी है Gold Earrings, जानें आज 24K सोने का रेट