Hindi

रमजान में चिकन का दाम उड़ा देगा होश! पाकिस्तान में पड़े खाने के लाले

Hindi

पाकिस्तान की हालत कैसी है

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने मंगलवार, 4 मार्च को IMF के साथ 7 अरब डॉलर के कर्ज को लेकर समीक्षा बातचीत की। इसके सफल रहने पर 1 बिलियन डॉलर की किस्त मिल सकती है।

Image credits: Freepik
Hindi

पाकिस्तान का राजकोषीय घाटा

रिपोर्ट्स के अनुसार, जुलाई से दिसंबर 2025 तक पाकिस्तान का राजकोषीय घाटा 1,537 बिलियन रुपए है। एफबीआर प्रेसीडेंट राशिद महमूद लांगरियाल ने राजस्व संग्रह पर विस्तार से जानकारी दै।

Image credits: Freepik
Hindi

पाकिस्तान में महंगाई

पाकिस्तान में दिसंबर 2024 में महंगाई दर 30% के करीब थी, जो रमजान के महीने तक भी बहुत सुधर नहीं पाई है। आलम ये है कि खाने-पीने के कई सामान काफी महंगे मिल रहे हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

पाकिस्तान में चिकन खाना महंगा

रमजान के पाक महीने में भी पाकिस्तान की हालत पस्त है। आम जनता के लिए चिकन खाना भी काफी मुश्किल है, इसकी वजह चिकन-मटन का हाई रेट है।

Image credits: pexels
Hindi

पाकिस्तान में 1 किलो चिकन का रेट

चिकन इंटेरेस्ट पोर्टल के अनुसार, रमजान के महीने में पाकिस्तान में एक किलो चिकन करीब 600 पाकिस्तान रुपए में बिक रहा है। भारत में इसकी कीमत 187

Image credits: pexels
Hindi

पाकिस्तान में बोनलेस चिकन की कीमत

ग्रोसर ऐप पोर्टल की माने तो पाकिस्तान में इस समय बोनलेस चिकन की कीमत करीब 740 पाकिस्तानी रुपए किलो है। यह कीमत भारतीय रुपए में 230-231 रुपए होते हैं।

Image credits: pexels
Hindi

भारत में चिकन का रेट

भारत में रमजान के महीने में चिकन का रेट 220-220 रुपए प्रति किलो है।

Image credits: our own

झट से डबल होगा पैसा! 2 Stocks दे रहे कमाई का गोल्डन मौका

Women's Day पर बीवी को देनी है Gold Earrings, जानें आज 24K सोने का रेट

Coffee शेयर का कमाल!2 दिन में 40% से ज्यादा उछल किया मालामाल

डिस्काउंट कीमत में Pharma Stock, मोटा रिटर्न पाने का मौका है मौका!